दोनों टीमों के पहले मैच अहमदाबाद में कल हुई बारिश में धुल गए थे । दोनों टीमों को अपने उन मैचों से दो दो अंक मिले ।
ओटागो ने क्वालीफायर चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके पहली बार चैम्पियंस लीग में जगह बनाई । ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई वाली टीम ने फैसलाबाद वोल्व्स को आठ विकेट से हराने के बाद कंडुराता मरूंस को छह विकेट से मात दी । उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया ।
पिछले सत्र में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी स्क्रोचर्स न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पिछली कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी ।
स्क्रोचर्स की उम्मीदें कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज साइमन कैटिच और वनडे विशेषग्य बल्लेबाज एडम वोजेस पर टिकी होंगी । कैटिच और वोजेस के अलावा टेस्ट टीम से बाहर मार्कस नार्थ के अलावा बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नहीं है । गेंदबाजी की अगुवाई 42 बरस के ब्राड हाग करेंगे ।