FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेल
अन्य समाचार सीरिया पर होगा हमला, लेकिन पहले अमेरिकी कांग्रेस की लेंगे मंजूरी: ओबामा
'

सीरिया पर होगा हमला, लेकिन पहले अमेरिकी कांग्रेस की लेंगे मंजूरी: ओबामा

PTI

- September,01 2013 10:53 AM IST

वाशिंगटन, 1 सितंबर :भाषा: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने को लेकर बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का फैसला किया है, हालांकि वह इसके लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी लेंगे।

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र के नाम संबोधन में ओबामा ने कांग्रेस से सीरियाई शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के उनके फैसले पर चर्चा करने और मतदान करने का अनुरोध किया। ओबामा के साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बायडेन भी थे।

ओबामा ने कहा, सावधानी से विचार-विमर्श के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका को सीरियाई ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए असद शासन को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।

उन्होंने कहा, यह मानवता पर हमला है और यह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर वैश्विक निषेध का मजाक बनाने का खतरा पैदा करता है।

उन्होंने कहा, अनेक खतरों के साथ दुनिया में इस हमले का अवश्य विरोध किया जाना चाहिए। अमेरिका को अवश्य सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए।

अपने मामले को अमेरिकी जनता और कांग्रेस के समक्ष रखते हुए ओबामा ने कहा, अमेरिका दमिश्क में जो हुआ उसके प्रति आंखें नहीं मूंद सकता। अमेरिका को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए।

ओबामा की ओर से यह बयान तब आया है जब उनके प्रशासन ने अपना खुफिया आकलन जारी किया जिसमें असद शासन पर अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया गया। इसके अनुसार उस हमले में कम से कम 426 बच्चों समेत 1429 लोग मारे गए।

संबंधित पोस्ट