रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि में वस्तुओं के परिवहन से रेलवे की कमाई 24.14 प्रतिशत बढ़कर 54,487.10 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 43,891.25 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-नवंबर, 2012 के दौरान यात्री आय 8.97 प्रतिशत बढ़कर 20,423.31 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18,742.83 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में रेलवे को अन्य स्रोत से 2061.30 करोड़ रुपये की कमाई हुई।