केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज उम्मीद जताई कि वीजा नियमों में ढील तथा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार व्यापार के संदर्भ में भारत पाक के बीच होने वाली विदेश मंत्री स्तर की वार्ता के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा हमें उम्मीद है कि आठ सितंबर को :विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के बीच: होने वाली बैठक के सकारात्मक घटनाक्रम होंगे .... विश्वास बहाली :कश्मीर के संदर्भ में: उपाय भी आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच वीजा नियमों में ढील और नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर बैंक की शाखाएं खोलने सहित सीमा पार व्यापार को बढ़ाने के कदमों पर प्रगति होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अजमल आमिर कसाब को वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने के लिए कानून का सामना करना चाहिए। कसाब की मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है।
जारी भाषा
नननन