SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट
अन्य समाचार असम हिंसा में मरने वालों की संख्या 53 हुई
'

असम हिंसा में मरने वालों की संख्या 53 हुई

PTI

- July,28 2012 8:13 PM IST

असम में विस्थापित अल्पसंख्यकों एवं बोडो आदिवासियों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ कर 53 हो गयी जबकि आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित कोकराझार का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है जबकि कोकराझार जिले से दो और चिरांग से एक सडा गला शव मिलने से पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ कर 53 हो गयी।

सूत्रों ने कहा कि कोकराझार में दिन के कफ्र्यू में ढील दी गया जबकि रात का कफ्र्यू जारी रहेगा। इसके अलावा चिरांग और धुबरी में भी रात का कफ्र्यू जारी रहेगा।

राज्य के पांच जिले ़ ़कोकराझार, चिरांग, धुबरी, बकसा और बोंगाईगांव हिंसा से प्रभावित हुए हैं जबकि लगभग तीन लाख लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है।

इस बीच नाराज मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने केन्द्र या सेना को विलंब से मौके पर पहंुचने के कारण हिंसा के लिये जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ही कहा, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।

मुख्यमंत्री ने कल गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पहले दिन से ही सेना की मौजूदगी से हिंसा टाली जा सकती थी।

संबंधित पोस्ट