अधिक उम्र में मां बनने से महिलाओं में गर्भाश्य के कैंसर का खतरा 44 फीसदी कम हो जाता है ।
यूनिवर्सिटी आफ साउथ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो महिलाएं 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र में अपने अंतिम बच्चे को जन्म देती हैं उनमें 25 की उम्र तक मां बनने की जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुकी महिलाओं के मुकाबले गर्भाश्य के कैंसर की चपेट में आने की आशंका 25 फीसदी कम हो जाती है।
डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुरक्षा कवच बाद के सालों में भी बरकरार रहता है ।
गर्भाश्य का कैंसर अमेरिका और ब्रिटेन में बेहद आम बीमारी है जो महिलाओं को उनके 50वें और 60वें दशक में घेरती है ।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अध्ययन उन महिलाओं पर किया गया जिनक पहला बच्चा 30 की उम्र के आसपास और अंतिम बच्चा 35 से 40 की उम्र के बीच हुआ।