उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने अपनी एक साल की बेटी के साथ रेल गाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कथित रूप से घरेलू कलह के कारण लखन्दर यादव :25: ने पहले अपनी एक वर्षीय बेटी प्रियांसी को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया और उसके बाद स्वयं भी कूद गया। उन्होंने बताया कि बाप बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, लेकिन उनके साथ ही आत्महत्या के इरादे से गयी पत्नी ट्रेन के आगे कूदने की हिम्मत नहीं कर पायी।
इस संबंध में मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।