राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
राजस्थान कांगे्रस के सूत्रों ने आज बताया कि प्रणव मुखर्जी खासा कोठी में पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे और बाद में कांगे्रस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। मुखर्जी चुनाव तैयारियों के लिए प्रदेश के दौरों के कार्यक्रम के तहत राजस्थान आ रहे है।
इधर, केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री डा सी पी जोशी ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को राजस्थान से अधिक से अधिक मत मिलेंगे और वह अच्छे मतों से चुनाव जीतेंगे।
इस बीच, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड ने कहा कि कांगे्रस में चल रहीं उथल पुथल का लाभ राजग उम्मीदवार पी ए संगमा को मिलेगा।
उन्होंने दावा किया कि कांगे्रस विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह विश्नोई राष्ट्रपति चुनाव में अंतर आत्मा की आवाज पर मतदान करने की संभावना को देखते हुए इसका लाभ संगमा को मिलेगा।
गौरतलब है कि महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह विश्नोई नर्स भंवरी देवी हत्याकांड प्रकरण में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।