पंडित भगवत दयाल शर्मा
पुलिस ने यहां बताया कि मृतक की पहचान झज्जर जिले में समसपुर माजरा गांव के कृष्ण दहिया के तौर पर की गयी है। यह मृतक अंतिम वर्ष का छात्र था।
मामले के जांच अधिकारी :आईओ: राज करन ने बताया कि यह घटना आज सुबह उस समय हुयी जब कृष्णा अचानक छात्रावास की छत से नीचे गिर पड़ा। छात्रावास के कर्मचारी कृष्णा को पीजीआईएमएस के आपतकालीन वार्ड में ले गये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस समय कृष्णा छात्रावास के छत से नीचे गिरा उस समय उसके हाथ में बीयर का बोतल था।