सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते अन्य जिन्सों के भाव मामूली उतार चढाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए ।
बाजार सूत्रों के अनुसार फुटकर मांग बढने से थोक बाजार में मसूर और दाल समूर की कीमतों में तेजी आई ।
मसूर छोटा और मोटा के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 4300:4500 रूपये और 4450:4650 रूपये क्विंटल बंद हुए ।