जॉन को यौन उत्पीड़न के आरोप में 59 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
उनकी बहन संजना और मां शशि अब्राहम ने दावा किया कि वह बेकसूर हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया जबकि उनके खिलाफ जो साक्ष्य हैं वे बेबुनियाद हैं।
संजना ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं सोनिया गांधी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं...मैं सरकार से उन्हें वापस भारत लाने की अपील करती हूं।
उन्होंने बताया कि सजा कम कराने को लेकर किये गए समझौते से उनके खिलाफ 49 में 48 आरोप हटा लिए गए हैं। इससे उन्हें कैलिफोर्निया की अदालत में शुरूआती आरोपों का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।
संजना ने कहा कि एक आरोप में खुद को निर्दोष साबित करना एक रणनीतिक फैसला है और इसमें बलात्कार का आरोप शामिल नहीं है।
गौरतलब है कि मॉडल बनने की तमन्ना रखने वाली सात बालाओं का यौन शोषण करने के आरोप में केरल में जन्में जॉन को 2007 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कियों में कुछ 14 साल की थी।
जॉन की मां ने अपने बेटे पर लगाए गए आरोपों के समय पर सवाल खड़े किये और कहा कि जिस महिला ने जॉन पर आरोप लगाया है उसने कई साल उसके साथ यात्रा की थी।
उन्होंने कहा, उनमें से कई ने हमारे साथ यात्रा की थी, मेरे बेटे की तारीफ के पुल बांधे थे। तब उन्होंने किसी परेशानी की शिकायत क्यों नहीं की?
भाषा