FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेल
अन्य समाचार फिटनेस के लिये फुटबाल और बैडमिंटन खेल रहे हैं धोनी
'

फिटनेस के लिये फुटबाल और बैडमिंटन खेल रहे हैं धोनी

PTI

- August,19 2013 7:43 PM IST

धोनी ने वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाद क्रिकेट नहीं खेली है। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से भी विश्राम दिया गया था।

उन्होंने कहा, मैं फिटनेस बनाने के लिये जिम जाना पसंद नहीं करता हूं। मुझे मैदान पर समय गुजारना पसंद है। मैं आज कल बहुत रिलैक्स महसूस कर रहा हूं। फिटनेस के लिये फुटबाल और बैडमिंटन खेल रहा हूं और धीरे धीरे लय हासिल कर रहा हूं।

धोनी खुद अच्छे फुटबालर रहे हैं और शुरू में वह गोलकीपर के रूप में फुटबाल को ही अपना करियर बनाना चाहते थे।

भारतीय कप्तान ने कहा कि सितंबर में होने वाली चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट फार्म और फिटनेस हासिल करने के लिये महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, चैंपियन्स लीग भले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है लेकिन उससे हम अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की तैयारी शुरू करेंगे।

धोनी ने इसके साथ ही कहा कि वर्तमान समय में फिट खिलाडि़यों की वजह से भारतीय क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा, क्षेत्ररक्षण काफी मायने रखता है। एक अच्छा क्षेत्ररक्षक टीम के लिये बेहद महत्वपूर्ण होता है।

संबंधित पोस्ट