अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया आज पिछले 59.11 रपये प्रति डालर के बंद भाव के मुकाबले 58.82 रपये प्रति डालर पर मजबूत खुला और शेयर बाजार की आरंभिक तेजी के कारण 58.69 रपये प्रति डालर तक मजबूत हो गया। बाद में यह 59.10 रपये प्रति डालर तक गिरने के बाद अंत में सात पैसे अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.04 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ। रपये में आज तीसरे दिन तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 56.57 अंक अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शेयर बाजार से 442.94 करोड़ रपये की निकासी की।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज संदर्भ दर 58.9133 रपये प्रति डालर और 78.2180 रपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रपये में गिरावट आई।