पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भिटरिया कस्बे में एक खेत में स्थित फैक्ट्री में कल शाम पटाखे बनाये जा रहे थे। इसी दौरान पटाखों में अचानक भीषण विस्फोट हो गया जिससे कमरे की छत उड़ गयी।
इस हादसे में शाहिद :17: तथा हशमत :14: की मलबे में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि घायल हुए अली हुसैन :20: की लखनउ स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में आकाश तथा राममूर्ति नामक व्यक्ति भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिनका इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल गाडि़यों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम गोस्वामी