स्काईफॉल स्टार अपनी अभिनेत्री पत्नी के साथ अपने घर के पास किराने का सामान खरीद रहे थे जब उनके एक प्रशंसक ने उनकी तस्वीर उतारने की कोशिश की।
सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि डेनियल बहुत गुस्से में थे और लग रहा था कि वह फोन तोड़ देंगे लेकिन राशेल ने उन्हें शांत किया और प्रशंसक को समझाया।
सू़त्र के अनुसार क्रेग ने कहा, क्या मुझे मेरी पत्नी के साथ खाने-पीने का सामान खरीदते देखना तुम्हारे लिए बहुत मजेदार है?
भाषा