facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

PhonePe Q2 Results: फोनपे के घाटे में आई कमी, रेवेन्यू में 85.5% का जोरदार इजाफा

फोनपे का खर्च वित्त वर्ष 23 के 5,907 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 7,756 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:14 PM IST
PhonePe rolls out UPI Circle feature now make digital payments even without a bank account

PhonePe Q2 Results: फिनटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फोनपे ने वित्त वर्ष 2024 में अपना घाटा कम करके 1,996 करोड़ रुपये कर लिया है। यह वित्त वर्ष 23 में दर्ज 2,792 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में काफी कम है। बेंगलूरु की इस कंपनी के परिचालन राजस्व में सालाना आधार पर 1.7 गुना इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने परिचालन से 5,725 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो वित्त वर्ष 23 में अर्जित 3,085 करोड़ रुपये की तुलना में 85.5 प्रतिशत अधिक है। इस राजस्व में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार से डिजिटल भुगतान सब्सिडी की रही।

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान क्षेत्र को समर्थन देने के लिए बैंकों और डिजिटल भुगतान कंपनियों को यह सब्सिडी देती है। इस सब्सिडी का हमारे राजस्व में करीब 10 प्रतिशत का हिस्सा रहता है।’

कंपनी ने साल 2019 और 2024 के बीच अपने कैशबैक और प्रोत्साहनों में भारी कमी की है। वित्त वर्ष 2019 में उसने प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए रिवार्ड के रूप में 950 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की थी। वित्त वर्ष 24 में यह राशि घटकर 15 करोड़ रुपये से कुछ ही अधिक रह गई।

फोनपे का खर्च वित्त वर्ष 23 के 5,907 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 7,756 करोड़ रुपये हो गया। अकेले भुगतान प्रक्रिया शुल्क ही इसके कुल खर्च का करीब 15 प्रतिशत रहा और इसे 1,166 करोड़ रुपये आंका गया। इन बातों को देखते हुए ये खर्च वित्त वर्ष 23 में कुल खर्च का लगभग 11.3 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 23 के 667 रुपये की तुलना में ये खर्च लगभग दोगुने हो गए। फोनपे देश की रियल-टाइम भुगतान प्रणाली – यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।

First Published - October 21, 2024 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट