आज का अखबार

ऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

प्रस्ताव का मकसद व्यापक खुदरा भागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा सार्वजनिक बॉन्ड पेशकशों के माध्यम से रकम जुटाने को फिर से गति देना है।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- October 27, 2025 | 10:50 PM IST

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सोमवार को ऋण वाले सार्वजनिक निर्गमों में निवेशकों की खास श्रेणियों को प्रोत्साहन की अनुमति का प्रस्ताव रखा। यह कदम ऋण बाजार में भागीदारी बढ़ाने और इसे लेकर रुचि को फिर से जगाने के प्रयासों का हिस्सा है। प्रस्ताव का मकसद व्यापक खुदरा भागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा सार्वजनिक बॉन्ड पेशकशों के माध्यम से रकम जुटाने को फिर से गति देना है। हाल में इसमें काफी गिरावट आई है।

सेबी के आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक ऋण निर्गमों के माध्यम से जुटाई गई धनराशि वित्त वर्ष 2024 में 19,168 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर 8,149 करोड़ रुपये रह गई। इस गिरावट से निवेशकों की कमजोर दिलचस्पी का पता चलता है।

प्रस्तावित मसौदे के तहत बॉन्ड जारी करने वाले निर्गमकर्ता कुछ निवेशक वर्गों, जिनमें खुदरा ग्राहक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं, को ज्यादा ब्याज दर या निर्गम मूल्य पर छूट जैसे प्रोत्साहन दे सकते हैं।

ये प्रोत्साहन व्यक्तियों को आकर्षित करने के साथ-साथ सार्वजनिक बॉन्ड जारी करने की संख्या बढ़ाने के लिहाज से तय किए जाएंगे। सेबी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऊंची ब्याज दर केवल प्रारंभिक आवंटियों पर लागू होगी और बॉन्ड के हस्तांतरण जैसी स्थिति में समाप्त हो जाएगी।

ऐसे प्रोत्साहन देने का निर्णय पूरी तरह से जारीकर्ता के पास होगा और प्रस्ताव दस्तावेज में इसका स्पष्ट खुलासा करना होगा। यह प्रस्ताव अन्य निवेश क्षेत्रों में प्रचलित परंपराओं की तरह है। उदाहरण के लिए, स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से प्रवर्तकों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में जारीकर्ताओं को खुदरा निवेशकों को छूट देने की अनुमति होती है, बशर्ते कि विवरण पहले से बता दिया जाए। इसी प्रकार बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा की ऊंची दरों की पेशकश करते हैं।

First Published : October 27, 2025 | 10:44 PM IST