अर्थव्यवस्था

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

वैष्णव ने कहा कि इन संयंत्रों के स्थापित होने से आयात बिल सालाना 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये कम हो जाएगा और घरेलू मूल्यवर्धन बढ़कर 30 से 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 27, 2025 | 11:18 PM IST

सरकार ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ईसीएमएस) के तहत 7 परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की है। इसमें 5,532 करोड़ रुपये के निवेश और 44,406 करोड़ रुपये के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इन परियोजनाओं से 5,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष रोजगार सृजन की उम्मीद है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले चरण में मंजूर की गई परियोजनाओं में प्रिंटेड सर्किट बोर्डों (पीसीबी) कॉपर क्लैड लैमिनेट्स, कैमरा मॉड्यूल और पॉली प्रोपलीन फिल्मों के विनिर्माण पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने दोहराया कि यह कदम भारत की तैयार उत्पाद बनाने से लेकर मॉड्यूल विनिर्माण तक की यात्रा में एक बड़ा कदम है, तथा इससे महत्त्वपूर्ण घटकों मामले में विदेशी निर्भरता भी कम होगी।

वैष्णव ने कहा कि इन संयंत्रों के स्थापित होने से आयात बिल सालाना 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये कम हो जाएगा और घरेलू मूल्यवर्धन बढ़कर 30 से 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इस परियोजना के तहत चुनी गई कंपनियों में केन्स सर्किट्स 4 परियोजनाएं हासिल की है।

First Published : October 27, 2025 | 11:14 PM IST