केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र व गुजरात में रेलवे के आधारभूत ढांचे के विस्तार लिए 12,638 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं।
मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत लाइन 4 (खराड़ी-हडपसर-स्वरगेट-खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग) को मंजूरी दे दी है। यह लाइन 2ए (वनाज-चांदनी चौक) और लाइन 2बी (रामवाड़ी-वाघोली/विट्ठलवाड़ी) को मंजूरी मिलने के बाद दूसरे चरण के अंतर्गत स्वीकृत दूसरी बड़ी परियोजना है।
इन स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लंबाई 31.6 किलोमीटर है और इसमें 28 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इसमें 4 और 4ए लाइन पूर्व, दक्षिण व पश्चिम पुणे में आईटी केंद्रों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों व आवासीय समूहों को जोड़ेगी। इस परियोजना के 9,857 करोड़ रुपये की लागत से पांच वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए केंद्र, महाराष्ट्र सरकार और बहुपक्षीय एजेंसियां संयुक्त रूप से धन मुहैया करवाएंगी।
लाइन 4 और 4A पर संयुक्त रूप से दैनिक यात्रियों की संख्या 2028 में 4.09 लाख, वर्ष 2038 में करीब 7 लाख और 2058 तक 11 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल ने 2,781 करोड़ रुपये की दो रेलवे लाइन विस्तार परियोजनाओं को भी मंजूरी दी। इनमें देवभूमि द्वारका (ओखा)-कनालस दोहरीकरण और बदलापुर-कर्जत तीसरी और चौथी लाइन शामिल हैं।