facebookmetapixel
केंद्र ने पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र-गुजरात में रेलवे विस्तार के लिए ₹12,638 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर कींIMF का मध्यम अवधि के ऋण के लक्ष्यों की समीक्षा करने का सुझावराज्य अपनी जरूरत के मुताबिक बना सकेंगे नए लेबर कोड के नियम, समय-सीमा का पालन जरूरीराफेल का इंजन भारत में बनाने के लिए तैयार सैफ्रन, बड़े ऑर्डर पर होगी शुरुआतStock Market: दर कटौती की आस से उछला बाजार, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के पारIMF ने रुपये की विनिमय दर व्यवस्था को फिर से ‘फ्लोटिंग’ कैटेगरी में रखारेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा: सरकार ने ₹7,280 करोड़ की योजना को मंजूरी दीरिजर्व बैंक का महंगाई दर का पूर्वानुमान ‘निष्पक्ष’: डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताGold Price: दो हफ्ते के हाई पर सोना, ट्रेडरों को दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दर कटौती की 83% संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार

केंद्र ने पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र-गुजरात में रेलवे विस्तार के लिए ₹12,638 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर कीं

मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत लाइन 4 (खराड़ी-हडपसर-स्वरगेट-खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग) को मंजूरी दे दी है

Last Updated- November 26, 2025 | 11:11 PM IST
Indian Railway

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र व गुजरात में रेलवे के आधारभूत ढांचे के विस्तार लिए 12,638 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं।

मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत लाइन 4 (खराड़ी-हडपसर-स्वरगेट-खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग) को मंजूरी दे दी है। यह लाइन 2ए (वनाज-चांदनी चौक) और लाइन 2बी (रामवाड़ी-वाघोली/विट्ठलवाड़ी) को मंजूरी मिलने के बाद दूसरे चरण के अंतर्गत स्वीकृत दूसरी बड़ी परियोजना है।

इन स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लंबाई 31.6 किलोमीटर है और इसमें 28 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इसमें 4 और 4ए लाइन पूर्व, दक्षिण व पश्चिम पुणे में आईटी केंद्रों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों व आवासीय समूहों को जोड़ेगी। इस परियोजना के 9,857 करोड़ रुपये की लागत से पांच वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए केंद्र, महाराष्ट्र सरकार और बहुपक्षीय एजेंसियां संयुक्त रूप से धन मुहैया करवाएंगी।

लाइन 4 और 4A पर संयुक्त रूप से दैनिक यात्रियों की संख्या 2028 में 4.09 लाख, वर्ष 2038 में करीब 7 लाख और 2058 तक 11 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल ने 2,781 करोड़ रुपये की दो रेलवे लाइन विस्तार परियोजनाओं को भी मंजूरी दी। इनमें देवभूमि द्वारका (ओखा)-कनालस दोहरीकरण और बदलापुर-कर्जत तीसरी और चौथी लाइन शामिल हैं।

First Published - November 26, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट