facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Byju’s ने अपनी पेशकशों की कीमतें घटाई, नया सेल्स मॉडल अपनाया

रवींद्रन ने अपनी टीमों का विस्तार करने के लिए सहयोगियों को आमंत्रित किया। उन्होंने अगले वर्ष 50,000 लोगों की मजबूत बिक्री टीम का लक्ष्य रखा है।

Last Updated- May 08, 2024 | 10:15 PM IST
Byju's CEO Ravindran

नकदी किल्लत से जूझ रही एडटेक फर्म बैजूस (Byju’s) ने अपनी पेशकशों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। सूत्रों के अनुसार, बैजूस लर्निंग ऐप के लिए अब सालाना सदस्यता शुल्क 12,000 रुपये (कर समेत) प्रति वर्ष रखा गया है, जबकि पूरे वर्ष की कक्षाओं के लिए बैजूस क्लासेज और बैजूस ट्यूशन सेंटर्स (BTS) की कीमत 24,000 रुपये और 36,000 रुपये रखी गई है।

1,500 से अधिक बिक्री सहयोगियों और प्रबंधकों के साथ एक बैठक में, बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन ने एक टिकाऊ और स्केलेबल मॉडल पर जोर देते हुए कंपनी की बिक्री रणनीति में बदलाव का खुलासा किया। इससे उसकी सेल्स टीम मजबूत बनेगी साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा तक पहुंच ज्यादा आसान होगी।

रवींद्रन ने अपनी टीमों का विस्तार करने के लिए सहयोगियों को आमंत्रित किया। उन्होंने अगले वर्ष 50,000 लोगों की मजबूत बिक्री टीम का लक्ष्य रखा है।

रवींद्रन ने सहयोगियों को उनके साथ प्रत्यक्ष रूप से अपने नवीनतम विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया, उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया और बैजूस की पुरानी साख बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि 2024 की बैजूस 2015 की तरह ही है, जब कंपनी ने अपना लर्निंग ऐप पेश किया था और वैश्विक स्तर पर एडटेक और शिक्षा को फिर से परिभाषित किया था।

रवींद्रन ने कर्मचारियों को बताया, ‘बैजूस 3.0 के मौजूदा क्रियान्वयन के साथ इसमें कोई संदेह नहीं है कि कंपनी न सिर्फ अपनी मजबूत हैसियत बनाए रखेगी बल्कि आने वाले वर्षों में इसमें सुधार भी लाएगी।’

नए मॉडल में, प्रबंधक टास्कमास्टर नहीं बल्कि मेंटर यानी मार्गदर्शक की भूमिका में होंगे। कर्मचारियों को किसी भी दुर्व्यवहार, जबरन बिक्री या प्रबंधकों के अभद्र व्यवहार की रिपोर्ट सीधे रवींद्रन को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा है। इससे बिक्री टीमों में बड़ा बदलाव आएगा।

बैजूस ने पुश-बेस्ड से पुल-बेस्ड सेल्स मॉडल के लिए अपना बदलाव का दौरा पूरा किया है। प्रबंधक अब सख्त कॉल कोटा लागू करने के बजाय बिक्री टीम को समर्थन और सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे।

रवींद्रन ने कर्मचारियों को बताया, ‘यदि आप सिर्फ हर दिन आधा घंटा बिताकर अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं तो प्लीज ऐसा कीजिए।’ उन्होंने परिणाम-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया।

बिक्री को बढ़ावा

बैजूस के सेल्स एसोसिएट्स अगले कामकाजी दिन अपने अकाउंट में सेल्स का 100 प्रतिशत प्राप्त कर सकेंगे, जबकि प्रबंधकों को कंपनी से 20 प्रतिशत मिलेगा।

रवींद्रन ने स्टाफ को बताया, ‘औसत बिक्री वेतन 40,000 रुपये प्रति महीने है। इसलिए, कुछ बिक्री पूरी कर और आप न केवल अपना वेतन प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपना बकाया भी हासिल कर सकते हैं। आप इस मॉडल के माध्यम से अपनी सीटीसी का कई गुना पा सकते हैं।’

रवींद्रन ने कहा,‘ मैं चाहता हूं कि आप हमारे कंटेंट की गुणवत्ता और हमारे ब्रांड की शक्ति के बारे में समझें। आपका काम बेचना नहीं है, बल्कि सलाह देना है। आपको बस उन छात्रों और अभिभावकों का मार्गदर्शन करना है जो पहले से ही बैजूस द्वारा प्रदान की जाने वाली परिवर्तनकारी शिक्षा के प्रति इच्छुक हैं। आप बिक्री करने वाले लोग नहीं हैं, आप शिक्षा परामर्शदाता हैं, आप छात्रों को बेहतर शिक्षार्थी बनने के लिए सशक्त बना रहे हैं।’

प्रदर्शन-आधारित भुगतान

बैजूस ने सेल्स स्टाफ के वेतन को हर सप्ताह होने वाले राजस्व से जोड़ने वाली एक नई नीति लागू की है। कंपनी अब सात दिनों के अंत में प्रत्येक बिक्री कर्मचारी द्वारा उत्पन्न साप्ताहिक राजस्व का प्रतिशत के तौर पर सीधे तौर पर भुगतान करेगी।

First Published - May 8, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट