facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Vivad Se Vishwas II: कॉन्ट्रैक्ट संबंधी विवाद निपटाने के लिए आया ‘विवाद से विश्वास-2’

यह योजना सभी घरेलू अनुबंध विवादों में लागू होगी, जहां एक पक्ष सरकार या सरकार के नियंत्रण में आने वाला उद्यम है।

Last Updated- August 02, 2023 | 11:00 PM IST
Finance Ministry

सरकार ने सरकारी और सरकारी उपक्रमों के अनुबंधन संबंधी विवादों को निपटाने के लिए बुधवार को विवाद से विश्वास-2 योजना पेश की है।
इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में की गई थी, जिसका मकसद निजी क्षेत्र के सरकार के साथ चल रहे विवादों को निपटाया जा सके, याचिकाएं खत्म हो सके और कारोबार सुगमता की स्थिति में सुधार हो।

500 मामले निपटाने का लक्ष्य

इस योजना के तहत दावे पेश करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 रखी गई है। यह योजना सभी घरेलू अनुबंध विवादों में लागू होगी, जहां एक पक्ष सरकार या सरकार के नियंत्रण में आने वाला उद्यम है।

केंद्र सरकार ने नई स्वैच्छिक समाधान योजना के तहत करीब 500 मामले निपटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये फंसा हुआ है। एकमुश्त समाधान योजना में वे मामले शामिल होंगे, जिनमें 30 अप्रैल, 2023 तक न्यायालय ने आदेश पारित किया है और न्यायाधिकरण आदेश 30 जनवरी 2023 तक पारित हुआ है।

योजना के तहत जिन मामलों में 30 अप्रैल 2023 के पहले आदेश पारित हुआ है, कौन्ट्रैक्टर को न्यायालय द्वारा निर्दिष्ट या बरकरार रखी गई राशि का 85 प्रतिशत तक देने की पेशकश की जाएगी। वहीं जिन मामलों में 1 जनवरी, 2023 तक न्यायाधिकरण का आदेश आया है, उसमें निपटान की राशि कुल आदेशित राशि के 65 प्रतिशत तक होगी।

योजना सभी तरह की खरीद पर लागू

सरकार की इकाइयों जैसे तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तमाम विवाद निजी ठेकेदारों के साथ है।

व्यय विभाग द्वारा 29 मई को जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि यह योजना सभी तरह की खरीद पर लागू होगी, जिसमें वस्तुएं, सेवाएं व काम शामिल है।

व्यय विभाग ने कहा है कि यह योजना सभी अर्निंग कॉन्ट्रैक्ट (जिसमें सरकार वस्तुओं, सेवाओं, अधिकारों आदि के बदले धन पाती है) के साथ सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) व्यवस्था के तहत आने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर लागू होगी। पात्र पक्ष इसके लिए सिर्फ सरकार के ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से दावे कर सकेंगे।

First Published - August 2, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट