facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Vibrant Gujarat Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात में उद्योग 4.0 पर होगी चर्चा

गांधी नगर स्थित महात्मा मंदिर में 10 से 12 जनवरी, 2024 तक इस शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण आयोजित होगा।

Last Updated- October 06, 2023 | 11:12 PM IST
Vibrant Gujrat

Vibrant Gujarat Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में सेमीकंडक्टर विनिर्माण, हरित हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिल्टी, सतत निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और उद्योग 4.0 पर संगोष्ठियां और परिचर्चाएं होंगी। यह जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नई दिल्ली में दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज बाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन वैश्विक बिज़नेस नेटवर्क, ज्ञान साझा करने व सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक हो गया है।’

उन्होंने कहा कि राज्य देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब विनिर्माण के क्षेत्र में पसंदीदा गंतव्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में कई देशों के प्रमुख, वैश्विक मुख्यकार्याधिकारी, विदेशों के मंत्रिगण और कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।

गांधी नगर स्थित महात्मा मंदिर में 10 से 12 जनवरी, 2024 तक इस शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण आयोजित होगा। इसका शिखर सम्मेलन का थीम है ‘गेटवे ऑफ फ्यूचर’। यह प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के विजन के अनुरूप होगा। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में कई सीनियर बिज़नेस एक्जीक्यूटिव, केंद्रीय और राज्यों के कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

वर्ष 2024 की शिखर वार्ता के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए गुजरात सरकार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव श्री एस. जे. हैदर ने कहा कि राज्य का फोकस सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव, उच्च तकनीक के विनिर्माण और उपभोक्ता सामान पर केंद्रित है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इन क्षेत्रों में निवेशकों को जरूरी मदद के साथ सुविधाएं देने के लिए तैयार है। हाल ही में गुजरात सरकार ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट के 20 वर्ष मनाए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। अंतिम सम्मिट 2019 में हुआ था और यह पांच साल के अंतराल के बाद 2024 में आयोजित होगा।

श्री पटेल ने कहा, ‘सक्रिय नीति आधारित दृष्टिकोण, कारोबार की सुगमता, निवेशकों के अनुकूल व्यवहार और मजबूत औद्योगिक ढांचे के कारण भारत में गुजरात बीते दो दशकों से सबसे ज्यादा पंसदीदा गंतव्य है।’

(आशुतोष मिश्रा)

First Published - October 6, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट