दिग्गज शेयरो में तेजी के दम पर निफ्टी (Nifty) लगातार दूसरे दिन चढ़ने में कामयाब रहा और दिन के कारोबार में इसने नया ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन वह इस ऊंचे स्तर से नीचे आ गया और आखिर में बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ। 50 शेयर वाले निफ्टी ने 10 अप्रैल को बनाए गए 22,775.6 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 22,782.3 का सर्वाधिक ऊंचा स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) भी 75,110 की ऊंचाई पर पहुंचा, जो नई ऊंचाई से 15 अंक कम है। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,605 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 188 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,483 पर बंद हुआ।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत, तेजी के बाद बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के दर संबंधित निर्णय से पहले सतर्कता की वजह से गिरावट को बढ़ावा मिला और बाजार दिन के ऊंचे स्तर से नीचे आ गए। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंडिया वीआईएक्स 5.2 प्रतिशत चढ़कर 12.9 प्रतिशत पर पहुंच गया।
निवेशक इसे लेकर चिंतित हैं कि फेड अपने सख्त नजरिये को बरकरार रख सकता है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे रहने की उम्मीदों को मजबूत करेंगे।
सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अप्रैल में एक फीसदी से कुछ अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। स्मॉलकैप में अच्छा सुधार देखा गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 11.4 फीसदी की तेजी दर्ज की जो नवंबर 2023 के बाद से इसकी सबसे बड़ी मासिक बढ़त है।