facebookmetapixel
भारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवारपाकिस्तान से तौबा! मॉरिशस फिर से भारत से खरीदेगा हजारों टन चावलStocks to Watch today: BPCL, पतंजलि, RR Kabel और टीटागढ़ रेल समेत कई शेयर फोकस में

फैशन ब्रांड रेयर रैबिट पर Tata Capital की नजर

रिलायंस और टाटा समूह जैसे रिटेलर अपनी खुदरा शृंखला मध्यम वर्ग को लक्षित कर चलाते हैं और देश भर में अपने आउटलेट्स के जरिये मध्यम दर्जे के कपड़े बेचती है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:37 PM IST
Tata Capital will seek approval from shareholders on deals related to Tata Steel, Tata Steel के साथ संबंधित सौदों पर शेयरधारकों से मंजूरी लेगी टाटा कैपिटल

टाटा कैपिटल (Tata Capital) प्रीमियम देसी फैशन ब्रांड रेयर रैबिट की करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी 30 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर खरीदने पर विचार कर रही है क्योंकि वह देश के धनी ग्राहकों पर दांव लगाना चाहती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

टाटा कैपिटल, 144 अरब डॉलर वाले टाटा समूह की वित्तीय सेवा इकाई है और रेयर रैबिट में निवेश की उसकी दिलचस्पी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब उसकी प्रतिस्पर्धी मसलन रिलायंस भी प्रीमियम फैशन की पेशकश की ओर आकर्षित हो रही है।

सूत्रों ने कहा कि टाटा ने रेयर रैबिट के साथ बातचीत की है और इस फैशन ब्रांड में 4 करोड़ डॉलर तक निवेश की खातिर टर्म शीट जारी करने के बाद ड्यू डिलिजेंस कर रही है। यह ब्रांड पुरुषों के शर्ट व अन्य परिधान बेचती है।

रेयर रैबिट के संस्थापक मनीष पोद्दार और टाटा कैपिटल ने इस संबंध में टिप्पणी करने से मना कर दिया। रेयर रैबिट की शुरुआत साल 2015 में भारतीय परिवार की तरफ से संचालित कंपनी राधामनी टेक्सटाइल्स ने की थी और वह शर्ट, जींस, जैकेट आदि की बिक्री 20 डॉलर की निचली कीमत से लेकर 80 डॉलर के उच्च कीमत वाले ज्यादातर धनी भारतीयों के रेंज में करती रही है। कंपनी अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचती है और देश भर में उसके 90 रिटेल आउटलेट हैं।

भारत के फैशन व क्लॉदिंग सेक्टर ने हाल के वर्षों में बड़े भारतीय व विदेशी ब्रांडों का ध्यान खींचा है और इनमें टॉमी हिलफिगर से लेकर जापान की यूनिक्लो शामिल है।

रिलायंस और टाटा समूह जैसे रिटेलर अपनी खुदरा शृंखला मध्यम वर्ग को लक्षित कर चलाते हैं और देश भर में अपने आउटलेट्स के जरिये मध्यम दर्जे के कपड़े बेचती है। हिस्सेदारी बिक्री पर हो रही मौजूदा बातचीत रैबिट की बाहरी फंड जुटाने की पहली कवायद होगी।

First Published - December 14, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट