हिंदी फिल्मों के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान की इस साल दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने भी रुपहले पर्दे पर दमदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को दर्शकों से मिले प्यार के बाद विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अभिनेता नए अवतार में वापसी कर रहे हैं।
हालांकि विशेषज्ञों की राय है कि भले ही पठान से पहले शाहरुख चार साल तक फिल्मी पर्दे पर नहीं दिखे थे मगर दर्शकों पर उनकी पकड़ कभी कम नहीं हुई और उन्हें चाहने वाले लोग हमेशा उनकी ओर आकर्षित होते रहे।
खबरों के मुताबिक इस साल की उनकी दूसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए दूसरे ही दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। ‘जवान’ ने सबसे तेजी से 250 करोड़ रुपये के आंकड़ा छूकर ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘केजीएफ 2 (हिंदी)’ और ‘बाहुबली 2 (हिंदी)’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 520.79 करोड़ रुपये कमाए हैं।
शाहरुख की पिछली फिल्म पठान ने सिनेमाघर मालिकों को राहत की सांस प्रदान की थी, क्योंकि चार साल बाद अपने पसंदीदा हीरो को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में उमड़ पड़े और दुनिया भर में फिल्म की कमाई 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई।
अपनी दोनों फिल्मों में उन्होंने ऐसी भूमिकाएं निभाईं जहां चरित्र अधिक परिपक्व व्यक्तित्व की मांग करता है और इस प्रकार एक अभिनेता के रूप में उन्होंने खुद को फिर से परिभाषित किया है।
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह सहनशीलता है जिसे शाहरुख अपनी हर फिल्म में दिखाते हैं। बिजूर कंसल्ट्स इंक के संस्थापक हरीश बिजूर ने कहा, ‘शाहरुख खान ने खुद में बदलाव किया है।’
उन्होंने कहा कि विज्ञापनदाता उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। बिजूर कहते हैं, ‘विज्ञापनदाताओं को अब यह कहना होगा कि उम्र मायने नहीं रखती और न ही अब इसका चलन बचा है। ‘अन्य विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि रईस अभिनेता ने इस साल अपने कलेवर (शाहरुख खान 3.0) में कदम रखा है। क्रेयॉन ऐडवर्टाइजिंग के संस्थापक और चेयरमैन कुणाल लालानी कहते हैं, ‘उन्हें अब कैन्डी बॉय की भूमिका निभाने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपनी नई पहचान मिल गई है।’
लालानी के अनुसार इतिहास खुद को वैसे ही दोहरा रहा है जैसे अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था। उनका मानना है कि अब कंपनियां शाहरुख का अनुसरण करेंगी क्योंकि वह खुद को अलग तरह से गढ़ रहे हैं।
साल 2022 के लिए क्रोल के सेलेब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन के अनुसार शाहरुख 5.57 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ 10वें स्थान पर रहे। साल 2021 में अभिनेता 12वें स्थान पर थे। टीआरए रिसर्च के मुख्य कार्याधिकारी एन चंद्रमौलि कहते हैं, ‘इस अभिनेता ने सभी चीजों के साथ प्रयास और प्रयोग किया है और दर्शकों ने भी नई भूमिका में उन्हें स्वीकार कर लिया है और वे इसे पसंद भी कर रहे हैं।
चंद्रमौलि के अनुसार जवान ने दक्षिण में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आमतौर पर हिंदी फिल्में वहां इतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं करतीं। उनका मानना है कि उनकी ब्रांड अपील बढ़ती जाएगी। मैडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा कहते हैं कि वह ऐसे स्टार हैं जिनकी अपील बनी हुई है और आगे-पीछे हर अभिनेता नए रूप में सामने आता ही है।