facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

Stock Market: फेड रिजर्व की नरमी के बाद शेयर बाजार में थमी गिरावट

सेंसेक्स 490 अंक या 0.8 प्रतिशत चढ़कर 64,081 पर बंद हुआ, जब​कि निफ्टी-50 सूचकांक 144 अंक की तेजी के साथ 19,133 पर बंद होने में कामयाब रहा।

Last Updated- November 02, 2023 | 10:57 PM IST
Jerome Powell, US Fed chair

वै​श्विक बाजारों के साथ साथ घरेलू बाजारों में भी आज इसी उम्मीद से तेजी आई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने सख्ती के चक्र को समाप्त कर सकता है। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी से भी धारणा मजबूत हुई।

सेंसेक्स 490 अंक या 0.8 प्रतिशत चढ़कर 64,081 पर बंद हुआ, जब​कि निफ्टी-50 सूचकांक 144 अंक की तेजी के साथ 19,133 पर बंद होने में कामयाब रहा।

अमेरिकी मौद्रिक नीति निर्माताओं ने बुधवार को अपनी नीतिगत दर अपरिवर्तित बनाए रखी। हालांकि, उन्होंने बैठक के बाद एक बयान में संकेत दिया कि दीर्घाव​धि बॉन्ड प्रतिफल में हालिया तेजी से आगामी दर वृद्धि की आवश्यकता कम हो गई है।

हालांकि फेड ने हालात बिगड़ने पर अन्य दर वृद्धि की गुंजाइश बरकरार रखी है। 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल फेड के दर संबं​धित निर्णय से पहले 4.93 प्रतिशत से घटकर 4.66 प्रतिशत से नीचे आ गया।

करीब 16 साल बाद अक्टूबर में, 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल 5 प्रतिशत के पार पहुंच गया था। फेडरल रिजर्व द्वारा और ज्यादा मौद्रिक नीतिगत सख्ती की आशंका के बीच इस प्रतिफल में तेजी आई थी।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक बैठक दर बैठक निर्णय लेगा और दिसंबर की बैठक में बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, वित्तीय हालात तथा भूराजनीतिक जो​खिम से जुड़े आंकड़ों को शामिल किया जाएगा। पॉवेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व इजरायल-हमास युद्ध के आ​र्थिक प्रभाव का आकलन करने पर ध्यान दे रहा है।

ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के मुख्य निवेश अ​धिकारी नवीन कुलकर्णी ने कहा, ‘अनुमानों के अनुरूप, फेडरल रिजर्व ने दरों को अपरिवर्तित बनाए रखा है। इसकी वजह से बॉन्ड प्रतिफल में नरमी और शेयर कीमतों में तेजी आई। फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में दर वृद्धि को लेकर सतर्कता बरते जाने का अनुमान है, लेकनि ऊंची मुद्रास्फीति की चुनौतियां खेल बिगाड़ सकती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा दिसंबर और अगले साल की पहली छमाही में दर वृद्धि पर विराम लगाए जाने की संभावना है जिससे इ​क्विटी और बॉन्ड बाजारों को मदद मिलेगी, लेकिन बढ़ते टर्म प्रीमियम से वित्तीय बाजारों पर दबाव पड़ सकता है। कुल मिलाकर, वृहद हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन अगले 12 से 18 महीनों में सुधार आ सकता है।’

अक्टूबर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये पर रहा, जिससे भी धारणा मजबूत हुई।
जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सकारात्मक वाहन आंकड़ों, जीएसटी संग्रह में वृद्धि, दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर आय के साथ घरेलू परिदृश्य अनुकूल है।’

अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी चिंताओं ने निवेशकों को पिछले तीन महीनों के दौरान बगैर जो​खिम वाली निवेश परिसंप​त्तियों की ओर मोड़ दिया है। अक्टूबर में, बीएसई का सेंसेक्स 3 प्रतिशत गिर गया, जो दिसंबर 2022 से इसकी सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 21,680 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो जनवरी से सर्वा​धिक बड़ी निकासी है।

बुधवार की तेजी के बावजूद, निवेशक प​​श्चिम ए​शिया में युद्ध के परिणाम को लेकर चिंतित बने हुए हैं। निवेशकों को चिंता है कि कहीं यह संघर्ष ईरान और अन्य तेल उत्पादक देशों तक न पहुंच जाए। अगर ऐसा हुआ तो तेल कीमतों में इजाफा हो जाएगा।

First Published - November 2, 2023 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट