facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market Crash: मुनाफावसूली से बाजार धड़ाम! Sensex 931 अंक गिरकर 70,506 पर बंद, Nifty भी 303 अंक ​फिसला

BSE Sensex कारोबार के दौरान 71,913 अंकों की ऊंचाई को छूने के बाद 931 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- December 20, 2023 | 10:55 PM IST
Flair Writing Share

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर के कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांकों…सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती तेजी के बाद भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों द्वारा जबरदस्त मुनाफावसूली (Profit booking) और कोविड संबंधी चिंताओं के कारण बाजार में गिरावट को बल मिला। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के बढ़े हुए मूल्यांकन से भी धारणा प्रभावित हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 71,913 अंकों की ऊंचाई को छूने के बाद 931 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज की गिरावट 26 अक्टूबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 303 अंक यानी 1.4 फीसदी गिरावट के साथ 21,150 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी में 13 मार्च 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह ?

जानकारों का कहना है कि बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली रही। वृहद बाजार के मजबूत आंकड़ों, प्रमुख पश्चिमी देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा दर में कटौती की संभावना और पांच राज्यों के हालिया चुनावी नतीजों से उत्साहित होकर बेंचमार्क सूचकांकों में पिछले सात सप्ताहों से बढ़त दिख रही थी। मगर बाजार में तेजी के मद्देनजर निवेशकों ने बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली शुरू कर दी।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘अभी तक तेजी यह मानकर चल रही थी कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) द्वारा खरीदारी जारी रहेगी। मगर वे इस सप्ताह मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस वजह से गिरावट को बल मिला।’ इस साल की बढ़त के बाद खास तौर पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मूल्यांकन को लेकर बढ़ती चिंता और कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों में निवेशकों की धारणा प्रभावित की। इससे बिकवाली का दौर शुरू हो गया।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के अनुसंधान प्रमुख संजीव होता ने कहा, ‘भारी तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप के कुछ हिस्सों में सुरक्षा की कोई गुंजाइश नहीं बची है। इसलिए कुछ गिरावट दिखना बाजार के लिए अच्छा है। कुल मिलाकर, देश में ​स्थिर सरकार, कॉरपोरेट आय के लिए बेहतर परिदृश्य और वृ​हद आ​र्थिक परिदृश्य में सुधार होने से भारत को मजबूती मिलेगी। इसलिए कोई भी बड़ी गिरावट निवेशकों के लिए गुणवत्ता वाले शेयरों में निवेश का अवसर प्रदान कर सकती है।’

कारोबार के दौरान 3,234 शेयरों में गिरावट

बाजार का दायरा काफी कमजोर रहा। कारोबार के दौरान 3,234 शेयरों में गिरावट और 612 में बढ़त दर्ज की गई। एक को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 1.2 फीसदी की गिरावट आई। सेंसेक्स की गिरावट में आरआईएल का योगदान सबसे अ​धिक रहा।

First Published - December 20, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट