facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

मिडकैप से लार्जकैप में जा रहे पॉलिकैब, माइक्रोटेक डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयर

मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स और एसजेवीएन स्मॉलकैप से मिडकैप में जा सकती हैं।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:16 PM IST
Stocks To buy

पॉलिकैब इंडिया, माइक्रोटेक डेवलपर्स, श्रीराम फाइनैंस और पावर फाइनैंस कॉर्प जैसी कंपनियों के शेयर मिडकैप से लार्जकैप में जा रहे है और यह म्युचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी की अर्धवार्षिक समीक्षा के बाद हुआ है। इस बीच, यूपीएल, अदाणी विल्मर, आईआरसीटीसी और पीआई इंडस्ट्रीज अपना-अपना लार्जकैप दर्जा गंवा सकती हैं।

नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स और एसजेवीएन स्मॉलकैप से मिडकैप में जा सकती हैं।

बाजार नियामक सेबी के ढांचे के मुताबिक, बाजार मूल्यांकन के लिहाज से 100 अग्रणी फर्मों को लार्जकैप माना जाता है, 101 से 250वें पायदान पर रहने वाली कंपनियां मिडकैप और 251वें नंबर और इसके बाद वाली कंपनियां स्मॉलकैप मानी जाती हैं।

म्युचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी जुलाई से दिसंबर की अवधि में कंपनियों के औसत बाजार पूंजीकरण के आधार पर शेयरों की नई सूची जारी करेगा। यह सूची जनवरी 2024 के पहले पांच दिनों में जारी होनी है।

नुवामा की तरफ से हुआ विश्लेषण जुलाई व सितंबर में शेयर कीमतों की चाल पर आधारित है। विश्लेषकों ने उन शेयरों का अनुमान लगाया है, जो अपग्रेड या डाउनग्रेड हो सकते हैं। मोटे तौर पर जो शेयर मिडकैप से लार्जकैप और स्मॉलकैप से मिडकैप में जाते हैं, उनमें उम्दा प्रदर्शन की प्रवृत्ति होती है।

नई सूचीबद्ध फर्मों में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया गया है) को लार्जकैप में शामिल किया जा सकता है। मंगलवार को सूचीबद्ध जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को 150 मिडकैप में जगह मिल सकती है, वहीं पिछले तीन महीने में सूचीबद्ध अन्य दो दर्जन शेयरों को मिडकैप का दर्जा मिलेगा। शेयरों की अंतिम सूची बदल सकती है, जो समीक्षा अवधि के बाकी दो महीने में शेयर कीमतों की चाल पर निर्भर करेगी।

First Published - October 3, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट