facebookmetapixel
Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामने

मिडकैप से लार्जकैप में जा रहे पॉलिकैब, माइक्रोटेक डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयर

मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स और एसजेवीएन स्मॉलकैप से मिडकैप में जा सकती हैं।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:16 PM IST
Stocks To buy

पॉलिकैब इंडिया, माइक्रोटेक डेवलपर्स, श्रीराम फाइनैंस और पावर फाइनैंस कॉर्प जैसी कंपनियों के शेयर मिडकैप से लार्जकैप में जा रहे है और यह म्युचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी की अर्धवार्षिक समीक्षा के बाद हुआ है। इस बीच, यूपीएल, अदाणी विल्मर, आईआरसीटीसी और पीआई इंडस्ट्रीज अपना-अपना लार्जकैप दर्जा गंवा सकती हैं।

नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स और एसजेवीएन स्मॉलकैप से मिडकैप में जा सकती हैं।

बाजार नियामक सेबी के ढांचे के मुताबिक, बाजार मूल्यांकन के लिहाज से 100 अग्रणी फर्मों को लार्जकैप माना जाता है, 101 से 250वें पायदान पर रहने वाली कंपनियां मिडकैप और 251वें नंबर और इसके बाद वाली कंपनियां स्मॉलकैप मानी जाती हैं।

म्युचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी जुलाई से दिसंबर की अवधि में कंपनियों के औसत बाजार पूंजीकरण के आधार पर शेयरों की नई सूची जारी करेगा। यह सूची जनवरी 2024 के पहले पांच दिनों में जारी होनी है।

नुवामा की तरफ से हुआ विश्लेषण जुलाई व सितंबर में शेयर कीमतों की चाल पर आधारित है। विश्लेषकों ने उन शेयरों का अनुमान लगाया है, जो अपग्रेड या डाउनग्रेड हो सकते हैं। मोटे तौर पर जो शेयर मिडकैप से लार्जकैप और स्मॉलकैप से मिडकैप में जाते हैं, उनमें उम्दा प्रदर्शन की प्रवृत्ति होती है।

नई सूचीबद्ध फर्मों में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया गया है) को लार्जकैप में शामिल किया जा सकता है। मंगलवार को सूचीबद्ध जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को 150 मिडकैप में जगह मिल सकती है, वहीं पिछले तीन महीने में सूचीबद्ध अन्य दो दर्जन शेयरों को मिडकैप का दर्जा मिलेगा। शेयरों की अंतिम सूची बदल सकती है, जो समीक्षा अवधि के बाकी दो महीने में शेयर कीमतों की चाल पर निर्भर करेगी।

First Published - October 3, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट