facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

दोपहिया वाहनों पर पहले जितनी ही छूट, अच्छी बिक्री की वजह से ज्यादा डिस्काउंट देने से परहेज

Hero, होंडा, Yamaha और टीवीएस मोटर सहित प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माता अपने लोकप्रिय मॉडलों पर 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की आकर्षक छूट दे रहे हैं।

Last Updated- December 20, 2023 | 9:47 PM IST
simple energy scooters

साल के अंत में दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली छूट 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच चल रही है। यह पिछले साल की तुलना में समान स्तर पर है। डीलरों के पास वाहनों का जो स्टॉक जमा था, वह त्योहारों में खत्म हो जाने के कारण छूट नहीं बढ़ाई गई है।

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा ‘वर्तमान में स्टॉक के सहज स्तर की वजह से प्रचार योजनाएं अपेक्षाकृत कम हो गई हैं। पिछले साल उद्योग को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और दोपहिया वाहन डीलर नरम बिक्री से जूझ रहे थे।

इसके परिणामस्वरूप छूट कोविड से पहले वाले ​​स्तरों पर नहीं थी। वै​श्विक महामारी से पहले दमदार योजनाएं थीं, लेकिन कोविड ​​के बाद के परिदृश्य ने उद्योग को कभी भी उस बिंदु तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी, जहां निर्माता या डीलर पर्याप्त छूट दे सकें।

त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार इजाफा

हाल के त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार इजाफा देखा गया है और बिक्री 28,93,107 वाहनों तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 20.71 प्रतिशत का इजाफा है। ग्रामीण क्षेत्रों ने इस उछाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसने कुल इजाफे में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में दोपहिया वाहनों का औसत स्टॉक 32 से 37 दिनों तक रहता है।

चूंकि त्योहारी सीजन खत्म हो रहा है, इसलिए बजाज, Hero, Honda, यामाहा और TVS Motor सहित प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माता अपने लोकप्रिय मॉडलों पर 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की आकर्षक छूट दे रहे हैं।

नवंबर में 2,74,181 वाहन बेचने के बाद बजाज पल्सर पी150 और पल्सर 150 जैसे मॉडलों पर क्रमश: 10,000 रुपये और 3,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मुंबई में डीलर सभी मॉडलों पर 5,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। इसके अलावा बजाज पल्सर 125 और एनएस 125 पर क्रमशः 8,500 रुपये और 7,000 रुपये की छूट दे रही है।

हीरो के मॉडलों पर 5,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक की छूट

नवंबर में 8,02,234 गाड़ियां बेचने वाली हीरो ने नकद छूट और बिना ब्याज वाली पेशकश के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। स्कूटर के मॉडलों पर 5,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक की छूट है।

खरीदारी के लिए बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। मुंबई के एक डीलर ने कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ इस गठजोड़ की वजह से कंपनी ने हमें कई योजनाएं पेश नहीं की हैं।

यामाहा एफजेड-एक्स और एफजेड-एस वी-3 जैसे मॉडलों पर क्रमशः 5,000 रुपये और 3,000 रुपये की छूट दे रही है। टीवीएस मोटर ने नवंबर में 3,65,295 वाहन बेचे थे। वह किसी भी ब्रांड की मौजूदा पुराने मॉडल की बाइक रखने वाले ग्राहकों के लिए अपाचे आरटीआर पर 4,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

First Published - December 20, 2023 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट