facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

नकली हॉलमार्क गहनों के लिए छापे

Last Updated- January 24, 2023 | 10:37 AM IST
BIS hallmark
BIS, Bureau of Indian Standards, Hallmarked jewellery, Maharashtra, raids, BIS raids, gold, gold prices, Bureau of Indian Standards, BIS, Hallmarking Unique ID, BIS seizes, BIS raid

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सोने के गहनों पर बीआईएस हॉलमार्क के दुरुपयोग की जांच के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में विशेष प्रवर्तन (जांच और जब्ती) अभियान चलाया है। मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर सहित राज्य के 6 शहरों में एक साथ छापे मारे गए।
मुंबई के जवेरी बाजार में सोने के गहनों पर फर्जी हालमार्किंग में लगे 2 प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े और बीआईएस के अधिकारियों ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का करीब 2.75 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं। मानक तय करने वाले नियामक निकाय ने उन फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो सोने के गहनों पर फर्जी हालमार्क लगाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।

अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ऐसा पाया गया कि इनमें से कुछ फर्मों ने बगैर पर्याप्त परीक्षण और बीआईएस द्वारा तय गुणवत्ता की जांच के बिना ही हालमार्क का इस्तेमाल किया था।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के 2020 के आदेश के मुताबिक जून 2021 से सोने के सभी आभूषणों और सामान पर बीआईएस हालमार्क अनिवार्य कर दिया गया है।

बीआईएस हालमार्किंग का इस समय तीन हिस्सा है। इसमें बीआईएस लोगो, कैरेट और बारीकी में शुद्धता, 6 डिजिट के शब्दों व अंकों वाला ‘हालमार्किंग विशेष पहचान (एचयूआईडी)’ संख्या, जो हर सामान पर अलग अलग होगा, शामिल है। गहने सिर्फ वही ज्वैलर्स बेच सकते हैं, जो बीआईएस में पंजीकृत हैं और उनके गहने बीआईएस द्वारा चिह्नित परख और हालमार्किंग केंद्र (एएचसी) हालमार्क हैं।
बीआईएस अधिनियम 2016 के मुताबिक बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क के दुरुपयोग, जिसमें हालमार्क शामिल है, पर 2 साल तक की सजा या न्यूनतम 2 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है। जुर्माने को गहने के मूल्य के 10 गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

 

First Published - January 24, 2023 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट