facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

सवाल-जवाब: ‘बाजार में हमेशा रहते हैं अवसर’

एनाम ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य निवेश अधिकारी जितेन दोशी ने कहा कि कॉरपोरेट आय वृद्धि भविष्य में बाजार का प्रदर्शन तय करने में अहम योगदान देगी।

Last Updated- September 11, 2023 | 10:39 PM IST
stocks to buy

बाजारों के लिए पिछला सप्ताह अच्छा रहा, क्योंकि प्रमुख सूचकांक अपनी दो महीने की ऊंचाई की ओर बढ़ रहे हैं। एनाम ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के सह-संस्थापक एवं मुख्य निवेश अधिकारी जितेन दोशी ने पुनीत वाधवा के साथ एक ईमेल साक्षात्कार में कहा कि कॉरपोरेट आय वृद्धि भविष्य में बाजार का प्रदर्शन तय करने में अहम योगदान देगी। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

बाजारों के लिए आपका नजरिया क्या है? क्या मूल्यांकन अब निवेशकों के लिए धारणा प्रभावित करने वाला बन गया है?

बाजार में तेजी आय की रफ्तार, तरलता पर केंद्रित है। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत बेहतर प्रतिफल प्रोफाइल, बेहतर प्रशासनिक ढांचे के साथ मजबूत बना हुआ है। इससे उसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले भारत की लगभग 65 प्रतिशत तेजी का स्पष्ट पता चलता है। जहां मूल्यांकन शुरुआत में महंगा नजर आ सकता है, लेकिन यह मूल्य अंतर के संदर्भ में हालात ज्यादा असमान नहीं हैं। आय वृद्धि भविष्य में बाजार प्रदर्शन के लिए प्रमुख वाहक बनी रहेगी।

क्या बाजारों और वृहद अर्थव्यवस्था के बीच असमानता है?

हाल के समय में, जमीनी आधार पर उपभोक्ता धारणा खराब हुई है और शहरी तथा ग्रामीण खपत पैटर्न के बीच अंतर बढ़ा है। हालांकि, बाजार तेल कीमतें सीमित दायरे में रहने, कमजोर उत्पादन लागत, मजबूत वृहद परिदृश्य, मजबूत वित्तीय बैलेंस शीट, अनुमान से बेहतर मॉनसून, नरम पड़ रही मुद्रास्फीति से उम्मीद बरकरार रख सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों से आपकी निवेश रणनीति कैसी रही है?

हम हमेशा से क्षेत्र और बाजार पूंजीकरण को लेकर सतर्क नजरिया अपनाते रहे हैं। हमारा पोर्टफोलियो निर्माण हमेशा से हमारी निवेश धारणा और रणनीति से जुड़ा रहा है, जो उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसायों की पहचान पर केंद्रित है। ये व्यवसाय लगातार प्रतिस्पर्धी लाभ और दीर्घावधि वृद्धि में सक्षम हैं। बाजार की स्थिति चाहे कैसी भी हो, इस रणनीति से पैसा कमाने के अवसर हमेशा बरकरार रहते हैं।

क्या आप मानते हैं कि फिनफ्लुएंसरों, म्युचुअल फंडों, एएमसी और एआईएफ के लिए ताजा नियम सख्त हैं और सेबी का कदम जरूरी है?

निवेशकों को व्यापक जानकारी से अवगत कराया जाता है, जिनमें कुछ प्रामाणिक होती हैं और कुछ पक्षपातपूर्ण है। इसलिए, जब ग्राहक गैर-जरूरी खबरों से प्रभावित होते हैं तो ग्राहक और उद्योग, दोनों को नुकसान होता है। सेबी ने एक ऐसा नियामकीय ढांचा सुनिश्चित किया है जो निवेशक हितों पर जोर देता है और इसलिए अनुचित कार्यों पर नियंत्रण करने वाले कदमों का हमेशा स्वागत किया जाता है।

क्या अब नए ग्राहक कम आ रहे हैं, क्योंकि निवेशक सीधे तौर पर इक्विटी में निवेश पसंद करते हैं?

पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं (पीएमएस) अन्य निवेश योजनाओं से काफी अलग हैं। इनमें प्रदर्शन, वैयक्तिकरण और जोखिम सहन करने की क्षमता के उचित संतुलन पर जोर देने वाले निवेशकों पर ध्यान दिया जाता है। लालच और दुस्साहस तेजी के बाजार के स्वाभाविक लक्षण हैं। बढ़ती आय, पूंजी और नए अवसर तलाशने की इच्छा शक्ति ने पीएमएस उद्योग के लिए बाजार का दायरा मजबूत बनाया है।

आपके द्वारा हाल में पेश लॉन्ग-ओनली एनम इंडिया विजन पोर्टफोलियो का प्रदर्शन कैसा है?

एनम इंडिया विजन पोर्टफोलियो महज 6 महीने पुराना है और हमारे नए ग्राहकों के लिए इससे एक प्लेटफॉर्म अनुभव तैयार हो रहा है। यह हमारी प्रमुख रणनीतियों के अनुरूप प्रगति कर रहा है। जनवरी 2023 में शुरुआत के बाद से इसने एसऐंडपी बीएसई 500 टीआरआई के बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले 2.9 प्रतिशत अल्फा के साथ 15 प्रतिशत का प्रतिफल दिया है।

First Published - September 11, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट