facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

विपक्ष के ‘INDIA’ पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया लूट की दुकान और झूठ का बाजार

बीते 18 जुलाई को 26 सदस्यीय विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपना नाम इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस या इंडिया रखा।

Last Updated- July 27, 2023 | 10:08 PM IST

चुनावी राज्य राजस्थान के सीकर में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अपने वर्षों के कुकर्मों को छिपाने और लोगों को फिर से गुमराह करने के लिए अपना नाम बदलकर अब ‘इंडिया’ रख लिया है।

मोदी ने कहा कि सन् 1942 में महात्मा गांधी का अंग्रेजों के लिए किया गया आह्वान भारत छोड़ो को फिर से दोहराया जाए। उन्होंने कहा कि जब गांधीजी ने भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया तो अंग्रेजों को हमारे देश से भागना पड़ा। अब देश के कल्याण, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए हर घर और गांव का यह मंत्र बन जाना चाहिए कि ‘भ्रष्टाचारियों भारत छोड़ो’ और ‘वंशवादियों भारत छोड़ो’।

कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देंगे तो राजस्थान की किस्मत बदल जाएगी: मोदी

मोदी ने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जब लोग कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देंगे तो राजस्थान की किस्मत बदल जाएगी। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम का उद्घाटन करने के दौरान भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है कि भारत देश की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।

हालिया दिनों में प्रधानमंत्री ने पहली बार मेरी गारंटी या मोदी गारंटी शब्द का इस्तेमाल 10 मई को राजस्थान के आबू रोड आयोजित एक आम बैठक के दौरान किया था, जब कर्नाटक के लोगों ने नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया था।

दिसंबर में हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और फिर अप्रैल-मई में कर्नाटक विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी को ही जनता ने पसंद किया था। कांग्रेस चुनाव से पहले कल्याणकारी योजनाएं लेकर जनता के पास गई थी और पांच गारंटी का वादा किया था।

26 सदस्यीय विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपना INDIA रखा

बीते 18 जुलाई को 26 सदस्यीय विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपना नाम इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस या इंडिया रखा।
मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक के दौरान इस नए गठबंधन पर पहली बार टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी, प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसी भारत विरोधी ताकतों के नाम में भी ‘इंडिया’ है।

गुरुवार को सीकर में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान शुरू हुए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को आतंकी हमलों में संलिप्त होने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद इसने अपना नाम बदलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कर लिया। मोदी ने कहा, ‘भले ही इसका नाम नया था लेकिन इसकी हरकतें पुरानी ही थीं।’

दक्षिण एशिया आतंकवाद पोर्टल के अनुसार, सिमी की स्थापना 25 अप्रैल, 1977 को अलीगढ़ में की गई थी। देश की पहली गैर कांग्रेसी जनता पार्टी की सरकार ने साल 1977 के मार्च के तीसरे सप्ताह में कार्यभार संभाला था।

मोदी ने कहा, जनता इस बार फिर कांग्रेस को सबक सिखाएगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी अपने पुराने कुकर्मों को ‘इंडिया लेबल’ के पीछे छिपाने की जुगत में है। कांग्रेस का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये सभी अहंकारी थे। मोदी ने कहा कि वे इतने अहंकारी थे कि उन्होंने ‘इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया’ जैसा नारा तक दे दिया मगर देशवासियों ने उन्हें सबक सीखा दिया।

उन्होंने कहा कि वे ‘यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए’ जैसा नारा दोहराकर फिर से पाप कर रहे हैं लेकिन इस बार जनता उन्हें फिर सबक सिखाएगी।

मोदी ने कहा कि भारत छोड़ो का मंत्र ही भारत को बचाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इंडिया’ वाले लोगों ने विदेशी सरकारों से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए कहा, देश को भाषायी आधार पर बांटा और गलवान घाटी पर हुए संघर्ष में भारतीय जवानों के बलिदान का भी अपमान किया। उन्होंने कांग्रेस को ‘लूट की दुकान और झूठ का बाजार’ बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को घर देकर ‘गारंटी’, मुफ्त राशन की ‘गारंटी’, वैश्विक महामारी के दौरान मुफ्त टीके की ‘गारंटी’, मुफ्त दवाइयों की ‘गारंटी’ और इंजीनियर और डॉक्टर बनने की आकांक्षा पाले युवाओं को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा में तकनीकी शिक्षा दिलाने की ‘गारंटी’ दी है। उन्होंने कहा, ‘आपका सेकर गरीबों का कल्याण करने के लिए दिल्ली में बैठकर काम कर रहा है।’

First Published - July 27, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट