facebookmetapixel
Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसा

Persistent Systems Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25% बढ़ा

पूरे साल के लिए कंपनी का राजस्व 17.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,350.5 करोड़ रुपये रहा जबकि मुनाफा 18.7 फीसदी के इजाफे के साथ 921 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- April 22, 2024 | 10:40 PM IST
Samvardhana Motherson International, Q4 Results

Persistent Systems Q4 Results: पुणे की परसिस्टेंट सिस्टम्स का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 315.3 करोड़ रुपये रहा और सालाना आधार पर इसमें 25.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

तिमाही में कंपनी का राजस्व 14.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,590.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। राजस्व वृद्धि को विभिन्न क्षेत्रों मसलन लाइफ साइंस व हेल्थकेयर, बीएफएसआई और सॉफ्टवेयर, हाईटेक व इमर्जिंग इंडस्ट्रीज में वृद्धि से सहारा मिला।

पूरे साल के लिए कंपनी का राजस्व 17.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,350.5 करोड़ रुपये रहा जबकि मुनाफा 18.7 फीसदी के इजाफे के साथ 921 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

परसिस्टेंट की चौथी तिमाही के नतीजे ने ब्लूमबर्ग के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग ने 2,562.9 करोड़ रुपये का राजस्व और 303 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था।

चौथी तिमाही में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 44.77 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के 47.5 करोड़ डॉलर से थोड़ा कम है।

परसिस्टेंट ने उत्तर अमेरिका व बीएफएसआई क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की। उत्तर अमेरिका में सालाना आधार पर 16.8 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि यूरोप में 13.4 फीसदी और भारत में 0.6 फीसदी। इसी तरह क्रमिक आधार पर बीएफएसआई में 2 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि लाइफ साइंसेज व हेल्थकेयर में तिमाही आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सॉफ्टवेयर, हाइटेक और इमर्जिंग बिजनेस 0.9 फीसदी कमजोर रहा।

परसिस्टेंट सिस्टम्स के सीईओ व कार्यकारी निदेशक संदीप कालरा ने कहा, हमने पूरे साल में डॉलर के लिहाज से राजस्व में 14.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जबकि उद्योग का औसत करीब 3-4 फीसदी है। वित्त वर्ष 24 कंपनी के लिए पूरी तरह से खुद के दम पर वृद्धि दर्ज करने की गाथा है। कालरा ने विश्लेषकों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

अनुमान से बेहतर नतीजे के बाद भी वह बाजार को खुश नहीं कर पाई क्योंकि कंपनी के मार्जिन में सुस्त वृद्धि हुई। कंपनी का शेयर 9.7 फीसदी टूटकर 3,510.6 रुपये पर बंद हुआ। तिमाही में मार्जिन 14.5 फीसदी रहा, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी रहा था।

कंपनी प्रबंधन ने कहा कि वित्त वर्ष 25 में वृद्धि वित्त वर्ष 24 की तरह ही होगी। कालरा ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिहाज से यह हमारे लिए लगातार 16वीं तिमाही है। वित्त वर्ष 25 में हमारा ध्यान वृद्धि पर होगा।

First Published - April 22, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट