नेस्ले इंडिया (Nestle India) और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Lab) ने आज घोषणा की कि उन्होंने भारत और सहमति वाले अन्य देशों में उपभोक्ताओं को अनूठे न्यूट्रास्युटिकल ब्रांड पेश करने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए पक्का समझौता किया है।
समझौते के तहत नेस्ले और डॉ. रेड्डीज एक नई इकाई (जेवी कंपनी) बनाने के लिए सामूहिक रूप से अपनी दक्षता और संसाधनों का इस्तेमाल करेंगी।
हैदराबाद में मुख्यालय वाला इस उद्यम में डॉ. रेड्डीज की भारत में वाणिज्यिक उपस्थिति का लाभ होगा और इसमें नेस्ले हेल्थ साइंसेज के न्यूट्रीशनल हेल्थ सॉल्युशन की ग्लोबल रेंज, विटामिन, मिनरल और सप्लीमेंट का एकीकरण होगा।
इस भागीदारी का मकसद मेटाबॉलिक केयर, हॉस्पिटल न्यूट्रीशन, जनरल वेलनेस, महिला स्वास्थ्य और बाल पोषण जैसे क्षेत्रों में अपने पूरक न्यूट्रास्युटिकल पोर्टफोलियो का विस्तार करना है।
इस संयुक्त उपक्रम का एक मुख्य उद्देश्य नेस्ले और डॉ. रेड्डीज दोनों के खास ब्रांडों को जेवी कंपनी से जोड़ना है। नेस्ले नेचर बाउंटी, ओस्टियो बाई-फ्लेक्स, एस्टर-सी और ऑप्टिफास्ट जैसे ब्रांडों का लाइसेंस देगी जबकि डॉ. रेड्डीज रेबालान्ज, सेलेविडा और एंटॉक्सिड जैसे ब्रांडों की पेशकश करेगी। इस संयुक्त उपक्रम के वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही तक चालू होने का अनुमान है।
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘यह संयुक्त उपक्रम हमें हमारे विज्ञान-समर्थित पोषण संबंधित सॉल्युशन पूरे देश में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सक्षम बनाने में मददगार साबित होगा। डॉ. रेड्डीज फार्मास्युटिकल क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम है और यह उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह संयुक्त उपक्रम हमें हमारे ब्रांड ग्राहकों के करीब लाने के लिए दमदार रिटेल एवं वितरण नेटवर्क तैयार करने में सक्षम बनाएगा।’