facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

बाजार हलचल: निवेशकों को रास नहीं आया कंपनी के नाम में बदलाव

ध्यानी टाइल ऐंड मार्बल्स ने कंपनी का नाम बदलकर ध्यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस करने का प्रस्ताव रखा है।

Last Updated- October 22, 2023 | 10:54 PM IST
Company results

मौजूदा समय में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) काफी लोकप्रिय शब्द है। इस ट्रेंड का फायदा उठाने की कोशिश के तहत बीएसई में सूचीबद्ध कम मशहूर कंपनी ध्यानी टाइल ऐंड मार्बल्स (Dhyani Tiles and Marbles) ने कंपनी का नाम बदलकर ध्यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि यह कदम निवेशकों को रास नहीं आया।

कंपनी का शेयर इस घोषणा के बाद के दिनों में 5 फीसदी के लोअर सर्किट को छू गया। हालांकि विगत में ऐसी रणनीति कारगर रही है। महामारी के दौरान जिन कंपनियों के नाम के साथ ऑक्सीजन जुड़ा था, उनमें तेजी दर्ज हुई थी, जबकि उन कंपनियों का ऑक्सीजन के उत्पादन से कोई लेनादेना नहीं था।

इसी तरह 2000 में डॉट-कॉम बुलबुले के दौरान कुछ कंपनियों ने कुछ कंपनियों ने अपने नाम में आईटी या डॉट-कॉम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित हुई थी।

ब्लू जेट के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 फीसदी

दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (BlueJet IPO) के 840 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले उसका शेयर ग्रे मार्केट में 25 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। यह आईपीओ बुधवार को खुलने जा रहा है। इसका कीमत दायरा 329 से 346 रुपये प्रति शेयर है, वहीं इसकी ट्रेडिंग 430 रुपये से ऊपर हो रही है।

ब्लू जेट का आईपीओ पूरी तरह से उसके प्रवर्तकों की तरफ से हो रही द्वितीयक बिक्री है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 6,000 करोड़ रुपये बैठता है। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 44 करोड़ रुपये रहा और कुल आय 185 करोड़ रुपये रही।

निफ्टी कर रहा 19,300 से 19,750 के बीच संतुलन बनाने की कोशिश

पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव और बढ़ते प्रतिफल के बीच नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो सप्ताह तक मामूली बढ़त दर्ज करने के बाद पिछले हफ्ते 1.1 फीसदी टूट गया। इस हफ्ते बाजार की दिशा तिमाही नतीजों व वैश्विक बाजारों पर निर्भर करेगी।

मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव व तकनीकी शोध प्रमुख चंदन तापडि़या ने कहा, हमने बहुत ज्यादा बिकवाली नहीं देखी है, लेकिन छोटी-छोटी बिकवाली हुई। बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है और उनके बिना निफ्टी को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली भी इक्विटी पर दबाव बढ़ा सकता है। हमारा मानना है कि निफ्टी 19,300 से 19,750 के दायरे में ट्रेड करेगा और बढ़त सीमित रहेगी।

First Published - October 22, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट