facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

LTIMindtree Q4 Profits: मार्च तिमाही में आईटी सर्विस कंपनी का प्रॉफिट 1.2% घटा, रेवेन्यू 2.3% बढ़ा

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर ज्यादा छुट्टियों और बीएफएसआई सेगमेंट में दो सौदों के रद्द होने का असर पड़ा।

Last Updated- April 24, 2024 | 9:55 PM IST
LTIMindtree shares fell 10.5 percent, biggest fall in 4 years, एलटीआई माइंडट्री का शेयर 10.5 प्रतिशत गिरा, 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट

LTIMindtree Q4 Profits आईटी सेवा दिग्गज एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,100 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इस अवधि में 1,141 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,892.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर राजस्व 1.4 फीसदी घट गया।

कंपनी का चौथी तिमाही का प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमान पर खरा नहीं उतर पाया। ब्लूमबर्ग ने चौथी तिमाही में 89,751 करोड़ रुपये के राजस्व और 1,154 करोड़ रुपये के लाभ का अनुमान जताया था। पूरे साल के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़कर 4,584 करोड़ रुपये और राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 35,517 करोड़ रुपये रहा।

अमेरिकी डॉलर के लिहाज से राजस्व 4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अन्य आईटी फर्मों की तरह एलटीआईमाइंडट्री ने भी काफी सौदे हासिल किए। कंपनी का ऑर्डर प्रवाह सालाना आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 5.6 अरब डॉलर रहा। प्रबंधन ने यह भी कहा कि उन्होंने 30 नए क्लाइंट जोड़े जिनमें नौ फॉर्चून 500 फर्म शामिल हैं।

मांग के परिदृश्य पर प्रबंधन ने कहा कि फर्म को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। कंपनी के सीईओ और एमडी देवाशिष चटर्जी ने कहा कि हम क्लाइंटों के बीच सतर्कता देख रहे हैं और यह बताना अभी मुश्किल होगा कि वित्त वर्ष 25 कैसा रहेगा लेकिन हमें भरोसा है कि पहली तिमाही में हम वृद्धि दर्ज करेंगे।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर ज्यादा छुट्टियों और बीएफएसआई सेगमेंट में दो सौदों के रद्द होने का असर पड़ा। चौथी तिमाही में मार्जिन 14.7 फीसदी रहा जो इससे पहले की तिमाही में 15.4 फीसदी रहा था।

कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 81,650 रही। चौथी तिमाही में नौकरी छोड़ने वालों की दर मामूली बढ़कर 14.4 फीसदी हो गई जो तीसरी तिमाही में 14.2 फीसदी रही थी। तिमाही में कंपनी ने 500 फ्रेशर्स की नियुक्ति की।

First Published - April 24, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट