facebookmetapixel
ICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनीDiwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्ट

Israel-Hamas War: गाजा संकट गहराने का असर दिखना बाकी-क्रिस्टोफर वुड

वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

Last Updated- November 28, 2023 | 5:05 PM IST
Christopher Wood

जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने निवेशकों को भेजी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ (GREED & fear) में कहा है कि वैश्विक वित्तीय बाजारों पर इजरायल-फिलिस्तीन टकराव में तेजी आने का पूरा असर अभी नहीं दिखा है।

उनके अनुसार, वित्तीय बाजार के नजरिये से पश्चिम एशिया (Middle East) में मौजूदा घटनाक्रम के बारे में जरूरी बात यह है कि गाजा पर जमीनी हमले की चर्चाएं तेज होने के बावजूद अभी इस तरह के हमले नहीं हुए हैं।

वुड ने कहा है, ‘अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा सऊदी अरब से लगातार चुप्पी है, जिससे ग्रीड ऐंड फियर ने यह माना है कि सऊदी नेता प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान नहीं चाहते कि सऊदी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए उनकी योजना फिलिस्तीन मामले से प्रभावित हो।’

ऐसे कारणों की वजह से वुड का मानना है कि गाजा में नहीं जाने के लिए इजरायल पर पर्दे के पीछे से दबाव बनाया जा रहा है, चाहे यह अमेरिका, रियाद या कहीं से भी हो।

इस बीच रिपोर्टों से पता चला है कि इजरायल ने अपने सैनिकों से किसी भी समय गाजा में प्रवेश करने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एक विश्वव्यापी सतर्कता अलर्ट जारी किया।

तेल में उबाल

इन घटनाक्रमों की वजह से कच्चे तेल की कीमतें तेजी से चढ़ी हैं। तेल कीमतें मौजूदा समय में 94 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं, जो एक पखवाड़े पहले के 84 डॉलर से करीब 12 प्रतिशत की तेजी है।

बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल (खासकर अमेरिकी 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल, जो 5 प्रतिशत के साथ 16 वर्ष की ऊंचाई पर पहुंच गया) के साथ साथ केंद्रीय बैंक की सख्त नीतियों ने भारत और विभिन्न वैश्विक इक्विटी बाजारों की धारणा को सतर्क बना दिया है।

मौजूदा हालात में ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया की सलाह

मौजूदा हालात में विश्लेषकों ने निवेशकों को तब तक फिलहाल ‘इंतजार करो और देखो’का नजरिया अपनाने की सलाह दी है, जब तक कि पश्चिम एशिया में घटनाक्रम पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।

कोटक अल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स में मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप प्रतिस्पर्धियों के बजाय लार्जकैप से जुड़े रहने और गिरावट पर खरीदने की रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है।

First Published - October 20, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट