facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Market Closing: बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली से गिरा बाजार, सेंसेक्स 297 अंक टूटा; निफ्टी 25145 पर बंद

Stock Market Closing: पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार नीचे आ गया। टाटा मोटर्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

Last Updated- October 14, 2025 | 4:01 PM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Closing Bell, October 14: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (14 अक्टूबर) मजबूती के साथ खुलने के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार नीचे आ गया। टाटा मोटर्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। निवेशकों ने घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच सतर्क रुख अपनाया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,404.54 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 82,573 अंक के हाई तक गया। हालांकि, कारोबार के दूसरे हिस्से में बिकवाली हावी हो गई। अंत में यह 297.07 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 82,029.98 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ 25,277.55 अंक पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,310.35 अंक तक चढ़ गया। हालांकि, बाद में यह लाल निशान में फिसल गया और अंत में 81.85 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,145.50 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की धीमी शुरुआत और अनुमान से कमजोर महंगाई के आंकड़ों ने मांग में सुस्ती को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इससे मुनाफावसूली तेज हो गई है। इस बिकवाली का सबसे ज्यादा असर मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर पड़ा, जो लार्ज कैप्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। सेक्टोरल स्तर पर भी नुकसान व्यापक रूप से देखने को मिला। आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि, मीडियम अवधि के नजरिए से बाजार अभी भी सुरक्षित जोन में माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टीसीएस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त में रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई और इंडेक्स 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 प्रतिशत नीचे और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.89 प्रतिशत फिसल गया।

अधिकारीयों का एक दल अमेरिका जाएगा

अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के मकसद से वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल इस सप्ताह के अंत में अमेरिका जाएगा। सरकार के एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। अधिकारियों की एक टीम इस सप्ताह अमेरिका जाएगी। दोनों पक्षों ने पहले कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा, इसलिए दोनों पक्ष जल्द से जल्द व्यापार सौदे को अंमित रूप देने की कवायद में जुटे हैं।

Global Markets

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेशकों की नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स 1.01% चढ़ा, जबकि जापान का Nikkei 225 1.34% गिरा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.25% नीचे बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर नरम रुख अपनाने के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी आई, लेकिन एशियाई बाजारों में इसका असर सीमित रहा। ट्रंप ने सोमवार को Truth Social पर कहा, ‘चीन की चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।’

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेमीकंडक्टर शेयरों, खासकर Broadcom में तेजी से बाजार को सहारा मिला। S&P 500 में 1.56% की बढ़त रही। नैस्डेक इंडेक्स 2.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

First Published - October 14, 2025 | 7:54 AM IST

संबंधित पोस्ट