facebookmetapixel
संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनीDiwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?

हाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्ट

NHAI Clean Toilet Challenge: यह पहल 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगी।

Last Updated- October 14, 2025 | 1:20 PM IST
NHAI Clean Toilet Challenge
Representative Image

NHAI Clean Toilet Challenge: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अगर किसी टोल प्लाजा के पास बने शौचालय गंदे मिलते हैं, तो यात्री उसकी जानकारी एनएचएआई को भेजकर ₹1,000 का इनाम पा सकते हैं। यह राशि सीधे उनके वाहन से जुड़े फास्टैग खाते में जमा की जाएगी।

ऐसे करें शिकायत

यात्री ‘राजमार्ग यात्रा (RajmargYatra)’ ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर गंदे शौचालय की जियो-टैग्ड फोटो अपलोड कर सकते हैं। साथ में उन्हें अपना नाम, स्थान, वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) और मोबाइल नंबर देना होगा। शिकायत की जांच के बाद यदि वह सही पाई जाती है, तो ₹1,000 का फास्टैग रिचार्ज भेजा जाएगा। यह इनाम गैर-हस्तांतरणीय होगा और नकद में नहीं दिया जाएगा।

अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा NHAI Clean Toilet Challenge

यह पहल 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगी। हालांकि, यह सिर्फ उन्हीं शौचालयों पर लागू होगी जो एनएचएआई के नियंत्रण में आने वाले टोल प्लाजा पर बने हैं। पेट्रोल पंप, ढाबा या अन्य जगहों पर बने शौचालय इसमें शामिल नहीं हैं।

एक दिन में एक ही इनाम

किसी एक टॉयलेट लोकेशन पर दिनभर में चाहे कितनी भी शिकायतें आएं, केवल पहली मान्य शिकायत को ही इनाम के लिए चुना जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) को इस पूरी योजना के दौरान सिर्फ एक बार ही इनाम मिलेगा।

फोटो होगी असली और समय के साथ टैग्ड

सिर्फ वही फोटो मान्य होगी जो राजमार्ग यात्रा ऐप से ली गई स्पष्ट, जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड हो। किसी भी तरह की छेड़छाड़ या पहले से अपलोड की गई तस्वीरें मान्य नहीं होंगी। एनएचएआई शिकायतों की जांच एआई स्क्रीनिंग और मैनुअल वेरिफिकेशन से करेगा।

सफाई पर जोर

‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत सरकार साफ-सफाई, पारदर्शिता और कुशल प्रशासन पर ध्यान दे रही है। इस अभियान में एनएचएआई सड़कों के गड्ढे भरने, टोल प्लाजा की सुंदरता बढ़ाने, सार्वजनिक संदेशों की पेंटिंग लगाने और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य भी कर रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।

First Published - October 14, 2025 | 1:20 PM IST

संबंधित पोस्ट