Representative Image
Buying Gold on Diwali: भारत में सोना सिर्फ धातु नहीं, बल्कि परंपरा, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है। शादी, त्योहार या अन्य खास मौकों पर सोने की अपनी अलग पहचान है। लेकिन इन दिनों सोने की कीमत आसमान छू रही है, और आम आदमी के लिए सोना खरीदना भी बड़ी चुनौती बन गया है।
इस सप्ताह सोने के वायदा कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन गोल्ड के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। घरेलू बाजार में सोने के भाव 14 अक्टूबर, मंगलवार को 1,26,550 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,412 रुपये की तेजी के साथ 1,26,041 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,629 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,26,552 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसका उच्च स्तर 1,26,561 रुपये और निचला स्तर 1,25,585 रुपये दर्ज किया गया।
सोने की शुद्धता (Purity) जानना आज पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी शुद्धता को कैरट (Karat) में मापा जाता है। उदाहरण के लिए, 24 कैरट सोना सबसे शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरट सोने में 91.6% सोना और बाकी धातुएं होती हैं।
एसिड टेस्ट: नाइट्रिक एसिड से प्रतिक्रिया देखी जाती है।
इलेक्ट्रॉनिक टेस्टर: सोने की कंडक्टिविटी से शुद्धता मापते हैं।
फ्लोट टेस्ट: पानी में डालने पर शुद्ध सोना डूबता है।
हॉलमार्किंग: भारत में BIS हॉलमार्क सबसे भरोसेमंद तरीका है।
यह भी पढ़ें | Silver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिम
BIS हॉलमार्क देखें।
कैरट मीटर से शुद्धता जांचें।
प्रमाण पत्र (Certificate) लें, जिसमें सोने का वजन और प्योरिटी हो।
22K सोना रोजमर्रा की ज्वेलरी के लिए टिकाऊ और लोकप्रिय है।
कैरट मीटर से इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी मापकर सही शुद्धता पता लगाई जा सकती है।
सोने के लोन के लिए शुद्धता महत्वपूर्ण है। उच्च शुद्धता (22K या 24K) होने पर लोन राशि ज्यादा मिलती है, जबकि कम शुद्धता पर लोन कम।
24K सोना: 99.9% शुद्ध, बहुत नरम, ज्वेलरी के लिए कम उपयुक्त, निवेश और सिक्कों में ज्यादा इस्तेमाल।
22K सोना: 91.6% शुद्ध, बाकी धातुएं मिश्रित, टिकाऊ और रोजमर्रा की ज्वेलरी के लिए उपयुक्त।
सरकार ने 16 जून, 2021 से सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। यह नियम 14KT, 18KT, 20KT, 22KT, 23KT और 24KT सोने पर लागू होता है। 24 कैरेट सोने के लिए हॉलमार्किंग में 995 फिननेस मानक अपनाया जाता है।
हॉलमार्किंग से यह सुनिश्चित होता है कि खरीदा गया सोना शुद्ध है और इसमें मिलावट नहीं है।