आईपीओ

LG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफा

LG Electronics IPO Listing: निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिलने और करीब 54.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को बंद हो गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 14, 2025 | 12:19 PM IST

LG Electronics IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के शेयर मंगलवार को बाजार में सुस्ती के बावजूद जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1715 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 1,140 रुपये से 575 रुपये या करीब 51 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर शानदार प्रीमियम के साथ 1,710 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इश्यू के प्राइस बैंड से 50 फीसदी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही टीवी, फ्रिज जैसे इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

एलजी इंडिया की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा रही। लिस्टिंग से पहले एलजी इंडिया के अनलिस्टेड शेयर 1,560 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस के मुकाबले 410 रुपये या 37% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

LG IPO: हर लॉट पर दिया ₹7475 का मुनाफा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर जोरदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इससे निवेशकों को हर लॉट पर करीब 7500 रुपये का मुनाफा हुआ है। एलजी इंडिया आईपीओ के शेयर बीएसई पर 1715 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1140 रुपये था। इस तरह निवेशकों को हर शयर पर 575 रुपये और हर लॉट पर 7475 रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिलने और करीब 54.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को बंद हो गया था। आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (7 अक्टूबर) को खुला था।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से खूब प्यार मिला और कुल 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई। यह अब तक किसी भी आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा है। इश्यू के तहत जितने शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं उनकी तुलना में 54.2 गुना ज्यादा एप्लिकेशन आई और इंस्टीट्यूशनल निवेशक केटेगरी में रिकॉर्ड 166 गुना बोलियां मिलीं। आईपीओ को रिटेल केटेगरी में 3.6 गुना और उच्च धनाढ्य निवेशक श्रेणी में 22.4 गुना आवेदन आए।

LG Electronics India Share: बेच दें या होल्ड करें ?

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG) पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,050 का टारगेट प्राइस रखा है। यह इश्यू प्राइस 1,140 रुपये से 80% ज्यादा है और इसे सितंबर 2027 की अनुमानित पी/ई अनुपात 50 गुना पर मूल्यांकित किया गया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने एक मजबूत फ्रैंचाइजी बनाई है, जो प्रमुख बड़े घरेलू उपकरण श्रेणियों में प्रीमियम पोजिशनिंग के साथ नेतृत्व करती है। यह अपने वैश्विक अनुसंधान और विकास की ताकत, ब्रांड पावर और बेहतर निष्पादन का लाभ उठाती है।

Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 58 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। यह प्रीमियमाइजेशन, लोकलाइजेशन, एक्सपोर्ट पर फोकस और बी2बी सेगमेंट (बिजनेस-टू-बिजनेस) के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित हैं।

First Published : October 14, 2025 | 10:09 AM IST