बाजार

Stock Market Update: उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट में फिसला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 25210 के करीब

Stock Market Update: मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 14, 2025 | 10:49 AM IST

Stock Market Update, October 14: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (14 अक्टूबर) को बढ़त के साथ खुले। मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। निवेशक अमेरिका-चीन की व्यापार नीतियों से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितताओं का आकलन कर रहे हैं। साथ ही निवेशकों की नजर घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी बनी हुई थी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,404.54 अंक पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 206.27 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 82,533.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि 9 शेयर लाल और टाटा मोटर्स के शेयर डिमर्ज प्रभावी होने के चलते आज कारोबार नहीं होगा।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ 25,277.55 अंक पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,310.35 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:30 बजे यह 63.45 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त लेकर 25,293 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

अधिकारीयों का एक दल अमेरिका जाएगा

अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के मकसद से वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल इस सप्ताह के अंत में अमेरिका जाएगा। सरकार के एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। अधिकारियों की एक टीम इस सप्ताह अमेरिका जाएगी। दोनों पक्षों ने पहले कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा, इसलिए दोनों पक्ष जल्द से जल्द व्यापार सौदे को अंमित रूप देने की कवायद में जुटे हैं।

Global Markets

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेशकों की नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स 1.01% चढ़ा, जबकि जापान का Nikkei 225 1.34% गिरा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.25% नीचे बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर नरम रुख अपनाने के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी आई, लेकिन एशियाई बाजारों में इसका असर सीमित रहा। ट्रंप ने सोमवार को Truth Social पर कहा, ‘चीन की चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।’

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेमीकंडक्टर शेयरों, खासकर Broadcom में तेजी से बाजार को सहारा मिला। S&P 500 में 1.56% की बढ़त रही। नैस्डेक इंडेक्स 2.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

IPO Today

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ (LG Electronics India IPO) के शेयर मंगलवार को बाजार में डेब्यू करेंगे। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ अलॉटमेंट को फाइनल रूप दिया जा सकता है। जबकि केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज अंतिम दिन है।  SME सेगमेंट में सिहोरा इंडस्ट्रीज और एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। Mittal Sections के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे।

Q2 Results Today

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईआरईडीए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, आदित्य बिड़ला मनी और साइएंट डीएलएम शामिल हैं।

First Published : October 14, 2025 | 7:54 AM IST