देश में Covid-19 के बढ़ते मामले और नए वेरिएंट जेएन.1 का पता चलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों को हर तीन माह में एक बार मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों के कोविड से बचाव की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए वर्चुअल बैठक की।
समीक्षा बैठक में मांडविया ने कहा, ‘अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही निगरानी तेज और लोगों को जागरूक भी करना होगा।’ उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि उन्हें सतर्क होना होगा मगर बढ़ते मामलों से चिंता की कोई बात नहीं है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देश में 341 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,311 हो गई। इनमें केरल में 292 संक्रमित मिले। मंत्रालय ने बताया कि केरल के 3 लोगों की मौत हो गई।