facebookmetapixel
Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तार

इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग एंड कंस्ट्रक्शन ने 35,650 करोड़ रुपये का कर्ज निपटाया

भुगतान से जिन वित्तीय संस्थानों व बैंकों को लाभ होगा उनमें बंधन बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब ऐंड सिंध बैक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:18 PM IST
Khaitan Group settles with IL&FS to take back control of McLeod Russe

साल 2018 में इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंसिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आईएलऐंडएफएस) को सरकारी नियंत्रण में रखे जाने के पांच साल बाद आईएलऐंडएफएस समूह ने करीब 35,650 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान कर लिया है। कर्ज भुगतान में चूक के बाद इसे सरकारी नियंत्रण में लाया गया था।

30 सितंबर तक कंपनी ने कर्ज का निपटान परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण, बैंकों की तरफ से ऑटो डेबिट और पुनर्भुगतान (इकाइयों में अंतरिम वितरण समेत) आदि के जरिये कर्ज का निपटारा किया।

आईएलऐंडएफएस समूह के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने कहा, कंपनी ने नए बोर्ड के प्रस्ताव और पिछले साल एनसीएलएटी की तरफ से मंजूर अंतरिम वितरण के ढांचे के तहत 10,000 करोड़ रुपये के भुगतान का काम पूर कर लिया है। इस ढांचे से कंपनी को क्रेडिटरों (सार्वजनिक फंडों व ऋणपत्र धारक समेत) को बकाए का भुगतान अंतरिम आधार पर करने की इजाजत देता है और इसके लिए अंतिम समाधान तक इंतजार की आवश्यकता नहीं होती। लेनदारों ने आईएलऐंडएफएस की विभिन्न होल्डिंग कंपनियों व समूह की होल्डिंग कंपनियों में निवेश किया था।

10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम वितरण 14 कंपनियों में हुआ, जिनमें वर्टिकल होल्डिंग कंपनी आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लिमिटेड और आईएलऐंडएफएस फाइनैंशियल सर्विसेज के अलावा समूह की होल्डिंग कंपनी (आईएलऐंडएफएस लिमिटेड) शामिल हैं।

लेनदारों को चुकाई गई रकम पिछले साल इस ढांचे के तहत समूह की 12 कंपनियों में वितरित करीब 7,600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। बोर्ड ने 810 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम भुगतान की शुरुआत समूह की होल्डिंग कंपनी आईएलऐंडएफएस लिमिटेड में की है।

लाभांश का करीब 180 करोड़ रुपये 19 भारतीय व विदेशी बैंकों को दिया गया और करीब 630 करोड़ रुपये 1,100 से ज्यादा ऋणपत्रधारकों, सार्वजनिक फंडों और अन्य को दिए गए।

भुगतान से जिन वित्तीय संस्थानों व बैंकों को लाभ होगा उनमें बंधन बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब ऐंड सिंध बैक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। समूह ने आईटीएनएल के पात्र लेनदारों को 796 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान शुरू किया है।

First Published - October 3, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट