facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

दूसरी तिमाही में बढ़ सकती हैं Indigo की मुश्किलें

जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडिगो का मुनाफा प्रभावित हो सकता है और इसकी वजह सीजन के लिहाज से कमजोर तिमाही में किराया कम होना और ईंधन की ज्यादा कीमत है।

Last Updated- August 03, 2023 | 10:46 PM IST
indigo

पहली तिमाही में अब तक का सर्वोच्च शुद्ध‍ लाभ अर्जित करने के बावजूद इंटरग्लोब एविएशन की तरफ से परिचालित इंडिगो एयरलाइंस की चुनौतियां अल्पावधि में बढ़ रही हैं। विश्लेषकों ने गुरुवार को ये बातें कही।

इसे देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग व लक्षित कीमतें हालांकि बरकरार रखी है और इनकी सिफारिशों में खरीद से लेकर अंडरपरफॉर्म शामिल है।

उदाहरण के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने इस शेयर पर तटस्थ रेटिंग बरकरार रखी है क्योंकि उसका मानना है कि किफायती विमानन सेवा कंपनी मौजूदा समय में शुरुआती चरण की समस्याओं का सामना कर रही है।

ब्रोकरेज ने कहा, सकारात्मक परिदृश्य और भारतीय विमानन उद्योग में मजबूत मांग के बावजूद हम कई चुनौतियां देख रहे हैं, जिनका समाधान होना है। ये चीजें इंडिगो के लिए सही तस्वीर नहीं बनाती। एक्सचेंजों पर एयरलाइंस का शेयर 4.5 फीसदी गिरकर 2,450 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.82 फीसदी गिरकर 65,241 पर बंद हुआ।

आगे रहेगा झंझावात?

विश्लेषकों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडिगो का मुनाफा प्रभावित हो सकता है, जिसकी वजह सीजन के लिहाज से कमजोर तिमाही में किराया कम होना और ईंधन की ज्यादा कीमत है। प्रबंधन का कहना है कि ये चीजें वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में प्रतिफल पर 10 से 15 फीसदी का असर डाल सकती है।

उद्योग के अनुमान के मुताबिक, 30 दिन का डोमेस्टिक फॉरवर्ड प्राइस दूसरी तिमाही में अभी तक क्रमिक आधार पर 15 फीसदी कम है, वहीं 15 दिन आगे की कीमतें तिमाही आधार पर 15 फीसदी नीचे है। इंडिगो के लिए 30 दिन आगे की बुकिंग के लिए कीमतें 10 फीसदी नीचे हैं और 15 दिन आगे की बुकिंग के लिए 11 फीसदी कम हैं।

पहली तिमाही इंटरग्लोब एविएशन के लिए रिकॉर्ड रही

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही इंटरग्लोब एविएशन के लिए रिकॉर्ड रही और राजस्व व कर पश्चात लाभ अब तक के सर्वोच्च स्तर पर रहा, जिसे 88.7 फीसदी के मजबूत लोड फैक्टर और 5.1 रुपये प्रतिफल के अलावा सालाना आधार पर प्रति सीट किलोमीटर ईंधन की लागत में 26.6 फीसदी की गिरावट से सहारा मिला। कंपनी का एबिटा सात गुने से ज्यादा बढ़कर 5,210.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एटीएफ की कीमतें हालांकि दूसरी तिमाही में 10.7 फीसदी बढ़कर 100.1 प्रति लीटर पहुंच चुकी है। विश्लेषकों ने कहा, यह बढ़ोतरी सितंबर तिमाही में इंडिगो के स्प्रेड पर दबाव डाल सकती है।

ब्रोकरेज ने खरीद की रेटिंग बरकरार रखी

प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों ने कहा, हम वित्त वर्ष 24/25 के लिए एबिटा का अनुमान 7-7 फीसदी घटा रहे हैं क्योंकि प्रतिफल पर क्रमिक आधार पर ज्यादा दबाव नजर आ रहा है, वहीं एटीएफ की कीमतें पिछले दो महीने में 11 फीसदी बढ़ी है। हम अगले दो साल में राजस्व में सालाना 15 फीसदी चक्रवृद्धि के हिसाब से बढ़ोतरी देख रहे हैं और एबिटा मार्जिन क्रमश: 25.4 फीसदी व 28.1 फीसदी रह सकता है। ब्रोकरेज ने खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है और लक्षित कीमत 2,855 रुपये बताई है।

इसके अलावा विश्लेषक आगामी महीनों में गहराती प्रतिस्पर्धा को लेकर चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि स्पाइसजेट को प्रवर्तकों से फंड मिल रहा है, गो फर्स्ट फिर से उड़ान भर सकती है और जेट एयरवेज को डीजीसीए से इंडियन एयर ऑपरेटर परमिट मिल गया है, जो उसकी बहाली को और करीब बना रहा है।

इस बीच हालांकि इंडिगो को ज्यादातर विमानों के खड़े होने का अंदेशा है, जिसकी वजह प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन की जांच है। इन विमानों की विस्तृत जांच होनी है, जो संभावित तौर पर 9 विमानों पर असर डाल सकती है, जहां पहले से ही 35 विमान खड़े हैं। प्रैट ऐंड व्हिटनी 1,200 इंजन की जांच करेगी, जिसमें से 200 की जांच सितंबर के मध्य में जबकि बाकी की जांच अगले साल होगी।

First Published - August 3, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट