facebookmetapixel
SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर

कोविड के बाद राज्यों की वित्तीय सेहत में सुधार, फिस्कल डेफिसिट घटा

Last Updated- January 17, 2023 | 7:59 AM IST
fiscal deficit

वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी की मंदी के बाद राज्य सरकारों की राजकोषीय सेहत बेहतर हुई है। सोमवार को राज्यों के वित्त पर जारी भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में यह सामने आया है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि राज्यों की वित्तीय सेहत में सुधार की वजह व्यापक आधार पर आर्थिक रिकवरी और राजस्व संग्रह में निरंतर सुधार है। यह रिपोर्ट केंद्रीय बैंक के आर्थिक और नीतिगत शोध विभाग की राज्य शाखा ने तैयार की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राज्यों का सकल राजकोषीय घाटा (जीएफडी) 2022-23 में घटकर 3.4 प्रतिशत रहने की संभावना है।’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘राज्य सरकारों की वित्तीय स्थिति में 2021-22 से सुधार हो रहा है, जिसका पता कम घाटे के संकेतकों (जीडीपी के प्रतिशत के रूप में सकल राजकोषीय घाटा, राजस्व घाटा, प्राथमिक घाटा) से पता चलता है। इसकी वजह से ज्यादा पूंजीगत व्यय का मौका मिला है।’

रिपोर्ट में पाया गया है कि महामारी की पहली दो लहरों में राज्य सरकारों के सामने वित्तीय प्रबंधन की गंभीर चुनौती थी, क्योंकि राजस्व में कमी आई थी, वहीं उसके बाद कोविड के दौरान राज्यों के वित्त पर कम असर पड़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इसी के मुताबिक राज्यों ने अपना सकल राजकोषीय घाटा कम करके वित्तीय दायित्व कानून (एफआरएल) के लक्ष्य से कम किया है, जो 2021-22 में जीडीपी का 3 प्रतिशत था। 2022-23 में यह 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।’

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों द्वारा पूंजीगत व्यय को जोर देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए वित्तीय सहायता की योजना पेश की थी। वहीं राज्य सरकारों का जीडीपी के अनुपात में पूंजीगत आवंटन चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 2.3 प्रतिशत था।

बहरहाल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीएजी के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि राज्य सरकारों का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जबकि केंद्र सरकार की वृद्धि दर 50 प्रतिशत रही है। इसलिए राज्यों को दूसरी छमाही में निवेश बढ़ाने की जरूरत है और इस तरह की कवायद को कर और गैर कर राजस्व संग्रह में तेज बढ़ोतरी से समर्थन मिला है।

कर्ज के मोर्चे पर देखें तो रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्यों का कर्ज घटकर जीडीपी के 29.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है, जो 2021-22 में 31.1 प्रतिशत था। हालांकि यह राजकोषीय दायित्व और बजट प्रबंधन समीक्षा समिति 2018 की 20 प्रतिशत रखने की सिफारिश की तुलना में ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे देखते हुए राज्यों को कर्ज के समेकन पर जोर देने की जरूरत है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘राज्यों की बकाया देनदारी महामारी के उच्च स्तर की तुलना में कम हुई है। वहीं राज्यों के व्यक्तिगत स्तर पर कर्ज के समेकन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत महसूस होती है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में राज्यों की कुल देनदारी में बाजार उधारी की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्यो का केंद्र से कर्ज भी बढ़ेगा क्योंकि केंद्र ने पूंजीगत व्यय में राज्यों की विशेष सहायता की योजना के तहत 50 साल के लिए ब्याज मुक्त कर्ज देने की पेशकश की है।

First Published - January 17, 2023 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट