facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

वेतन वृद्धि के लिए IBA का कर्मचारी यूनियन से करार

IBA ने इससे पहले सरकार से बैंकों में एनआई अधिनियम के तहत हर शनिवार को छुट्टी देने की सिफारिश की है।

Last Updated- December 08, 2023 | 11:07 PM IST
BFSI Summit: Bankers want privatization of public sector banks

बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक कर्मचारी यूनियन के बीच समझौता हुआ है। समझौते में अगले पांच वर्षों तक हर साल वेतन और भत्ते में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यह नवंबर 2022 से ही प्रभावी हो गया है। आईबीए ने गुरुवार की शाम बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वेतन-भत्ता मद के खर्च पर सालाना 17 फीसदी वृद्धि पर सहमति बनी है। इससे भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी सरकारी बैंकों के लिए 12,449 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।’

आईबीए ने इससे पहले सरकार से बैंकों में एनआई अधिनियम के तहत हर शनिवार को छुट्टी देने की सिफारिश की है। संगठन ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर से पहले इसे लागू करने का आग्रह किया है।

नया वेतन 31 अक्टूबर 2022 के मूल वेतन में 8088 प्वाइंट महंगाई भत्ता को शामिल करने के बाद निर्धारित होगा। वहीं दूसरी ओर समझौते के आधार कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच वार्षिक वेतन वृद्धि का वितरण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए स्थापना व्यय के आधार पर अलग-अलग और आनुपातिक रूप से किया जाएगा।

First Published - December 8, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट