बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक कर्मचारी यूनियन के बीच समझौता हुआ है। समझौते में अगले पांच वर्षों तक हर साल वेतन और भत्ते में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यह नवंबर 2022 से ही प्रभावी हो गया है। आईबीए ने गुरुवार की शाम बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
बयान में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वेतन-भत्ता मद के खर्च पर सालाना 17 फीसदी वृद्धि पर सहमति बनी है। इससे भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी सरकारी बैंकों के लिए 12,449 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।’
आईबीए ने इससे पहले सरकार से बैंकों में एनआई अधिनियम के तहत हर शनिवार को छुट्टी देने की सिफारिश की है। संगठन ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर से पहले इसे लागू करने का आग्रह किया है।
नया वेतन 31 अक्टूबर 2022 के मूल वेतन में 8088 प्वाइंट महंगाई भत्ता को शामिल करने के बाद निर्धारित होगा। वहीं दूसरी ओर समझौते के आधार कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच वार्षिक वेतन वृद्धि का वितरण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए स्थापना व्यय के आधार पर अलग-अलग और आनुपातिक रूप से किया जाएगा।