facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

Apollo Hospitals में बेड भरने से मुनाफे की आस

कंपनी को उम्मीद है कि बेहतर केस मिक्स और कीमत वृद्धि के कारण यह सालाना सात से आठ प्रतिशत तक की दर से बढ़ेगा।

Last Updated- August 20, 2023 | 10:52 PM IST
Apollo Hospitals Block Deal

देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (अपोलो) के जून तिमाही के वित्तीय आंकड़े परिचालन के मोर्चे पर शेयर बाजार के अनुमान के अनुरूप रहे। हालांकि अधिक ब्याज और कर व्यय के कारण शुद्ध लाभ का अनुमान उम्मीद पर खरा नहीं उतरा।

मुख्य अस्पताल खंड का राजस्व प्रदर्शन दमदार रहा। इसमें एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसे छह प्रतिशत की वॉल्यूम वृद्धि तथा कीमत और केस मिक्स में सात प्रतिशत सुधार से सहायता मिली। प्रति बिस्तर औसत राजस्व (एआरपीओबी) 11 प्रतिशत बढ़ा।

कंपनी को उम्मीद है कि बेहतर केस मिक्स और कीमत वृद्धि के कारण यह सालाना सात से आठ प्रतिशत तक की दर से बढ़ेगा। हालांकि मौसमी कारकों की वजह इस खंड में ऑक्यूपेंसी (अस्पताल में भर्ती मरीज) की कुल दर नरम रही। मार्च तिमाही की 64 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की तुलना में समूह के अस्पतालों में कुल ऑक्यूपेंसी 62 प्रतिशत रही। मध्य स्तर वाले शहरों में कम ऑक्यूपेंसी की वजह से इसमें गिरावट आई।

स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के राजस्व में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले स्थापित अस्पतालों में ऑक्यूपेंसी 63 प्रतिशत के स्तर पर आ गई। नए अस्पतालों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह दर 55 प्रतिशत थी।

कंपनी नए डॉक्टरों को शामिल करते हुए (इसने इस साल विशाखापत्तनम और नवी मुंबई में नए डॉक्टरों को नियुक्त किया है) वित्त वर्ष 26 तक ऑक्यूपेंसी स्तर 70 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है। यह अपने 24×7 प्लेटफॉर्म (ऑनलाइन फार्मेसी), कॉर्पोरेट संबंधों का लाभ उठाने और अंतरराष्ट्रीय रोगियों की हिस्सेदारी बढ़ाने की भी योजना बना रही है।

कंपनी अंतरराष्ट्रीय मरीजों की हिस्सेदारी मौजूदा सात प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना चाहती है। 509 करोड़ रुपये (पिछले साल और पिछली तिमाही के मुकाबले चार प्रतिशत अ​धिक) के स्तर पर समेकित परिचालन लाभ अनुमान के अनुरूप रहा, जबकि 11.5 प्रतिशत के स्तर मार्जिन तिमाही आधार पर 20 आधार अंक अधिक रहा। स्थापित अस्पतालों की वजह से ​लाभ में इजाफा हुआ।​ पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि नए अस्पतालों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अलंकार गरुडे की अगुआई में विश्लेषकों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान अस्पताल का परिचालन लाभ तकरीबन तीन गुना हो गया है और ऑक्यूपेंसी में सुधार की पर्याप्त गुंजाइश की वजह से हम उम्मीद करते हैं कि अस्पताल के लाभ में और विस्तार होगा। स्थापित और नए अस्पतालों में बेहतर लाभ की मदद से ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 23 से 26 के दौरान 90 आधार अंक का मार्जिन विस्तार होगा।

First Published - August 20, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट