facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बिजली और फाइनेंस शेयरों में विदेशी निवेशकों की सबसे ज्यादा बिकवाली

प्राइम डेटाबेस द्वारा कराए गए आंकड़े में उन क्षेत्रों का खुलासा हुआ है, जिनमें वै​श्विक फंड ज्यादा बिकवाली के मूड में दिखे।

Last Updated- October 09, 2023 | 9:52 PM IST
The market succumbed to the selling by foreign investors, FPI has withdrawn Rs 21,272 crore so far in February विदेशी निवेशकों की बिकवाली के आगे बाजार ने टेके घुटने, FPI ने फरवरी में अब तक 21,272 करोड़ रुपये निकाले

बाजारों के लिए सितंबर बेहद उतार-चढ़ाव वाला महीना साबित हुआ। जहां पहले पखवाड़े के दौरान बाजारों में बड़ी तेजी दर्ज की गई, वहीं दूसरे पखवाड़े के दौरान ज्यादातर तेजी गायब हो गई।

महीने के दूसरे पखवाड़े के दौरान बाजार में गिरावट को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा की गई भारी बिकवाली, बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल से पैदा हुई अनि​श्चितता से बढ़ावा मिला।

प्राइम डेटाबेस द्वारा कराए गए आंकड़े में उन क्षेत्रों का खुलासा हुआ है, जिनमें वै​श्विक फंड ज्यादा बिकवाली के मूड में दिखे। बिजली, वित्तीय सेवाओं और तेल, गैस एवं ईंधन जैसे क्षेत्रों के शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई। इन तीन क्षेत्रों से एफपीआई ने 11,000 करोड़ रुपये का निवेश घटाया और सिर्फ निर्माण एवं एफएमसीजी अन्य ऐसे क्षेत्र रहे, जिनमें एफपीआई की बिकवाली देखी गई।

बिकवाली के बाद, वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए एफपीआई आवंटन 33.23 प्रतिशत से घटकर 30 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में 32.8 प्रतिशत रह गया। आईटी और तेल शेयरों के लिए भी निवेश 9.87 प्रतिशत (10.04 प्रतिशत से घटकर) और 8.53 प्रतिशत (8.68 प्रतिशत के मुकाबले) रह गया।

दूसरी तरफ, पूंजीगत वस्तु, उपभोक्ता सेवाओं और ऑटोमोबाइल (कलपुर्जा निर्माता समेत) क्षेत्रों में शेयरों में बाजार में मंदी के रुख के बावजूद वै​श्विक निवेशकों से सकारात्मक रुझान देखने को मिला। दूरसंचार शेयरों ने एफपीआई निवेशकों को आक​र्षित किया, जिससे सितंबर के दूसरे पखवाड़े के दौरान इस क्षेत्र ने कई अन्य सेगमेंटों को मात दी।

First Published - October 9, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट