facebookmetapixel
विदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

LIC एजेंटों की ग्रेच्युटी सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये हुई

LIC कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है।

Last Updated- September 19, 2023 | 12:00 AM IST
LIC

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंटों की ग्रेच्युटी सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। इससे 13 लाख से ज्यादा एजेंटों को लाभ होगा और उनके काम करने की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा।

मंत्रालय ने एजेंटों का सावधि बीमा कवर भी मौजूदा 3,000 से 10,000 की सीमा से बढ़ाकर 25,000 से 1,50,000 रुपये कर दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ‘सावधि बीमा में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा होगा। इससे उन्हें अधिक महत्त्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ मिलेगा।’

कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रेच्युटी सीमा में वृद्धि तथा पारिवारिक पेंशन की समान दर आदि से संबंधित हैं।

मंत्रालय ने फिर से नियुक्त एजेंटों के कमीशन के नवीकरण का भी प्रावधान कर दिया है, जिससे उन्हें बढ़ी वित्तीय स्थिरता मिलेगी। इस समय एलआईसी एजेंटों को पुरानी एजेंसी के तहत पूरे हुए किसी कारोबार पर नवीकरण कमीशन नहीं मिलता।

एलआईसी कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है। यह मांग विभिन्न सार्वजनिक बीमा पेंशनर संगठनों ने की थी कि परिवार पेंशन की दर में बढ़ोतरी की जानी चाहिए और इसमें एकरूपता लाई जानी चाहिए।

इसके पहले एलआईसी एजेंटों के एसोसिएशन ने ग्रेच्युटी की सीमा मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने की मांग की थी। बयान में कहा गया कि 13 लाख से अधिक एजेंट और 1 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो एलआईसी के विकास तथा भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वर्ष 1956 में 5 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था।

First Published - September 18, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट